नई दिल्ली. हर महीने जब आपके बैंक अकाउंट में सैलरी आती है तो आप क्या करते हैं। अपने जरूरी खर्चों के बाद बचा हुआ पैसा उसी सेविंग एकाउंट में पड़ा रहने देते हैं। थोड़ा-थोड़ा करके हर महीने आप जो पैसे बचाते हैं क्या वो भी अकाउंट में यूं ही रहता है। क्या आप भी उन लोगों में हैं जो सरप्लस कैश को यह सोचकर एफडी में नहीं डालते कि कहीं अचानक जरूरत पड़ गई तो क्या करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग अकाउंट में पैसे जमा रखने से आपको कितना नुकसान हो सकता है। इसका सबसे पहला नुकसान है इस पर मिलने वाला रिटर्न।
क्या है नेगेटिव रिटर्न?
आपका रियल रिटर्न नेगेटिव है या पॉजिटिव यह जानने के लिए रिटर्न में से टैक्स और इनफ्लेशन घटा देते हैं। इस हिसाब से देखें तो आपको सेविंग अकाउंट पर सिर्फ 3/5 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है जबकि महंगाई 7-8 फीसदी है। इसका मतलब है कि सेविंग एकाउंट से जितना कमा रहे हैं उससे ज्यादा खर्च हो रहा है। इसके ऊपर टैक्स अलग से। लिहाजा सेविंग एकाउंट में पैसा पड़े रहने से अच्छा है कि उसे एफडी कर लें। एफडी करने से आपको 6-7 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।
एक नुकसान यह भी
एक पुरानी कहावत है। पैसा पानी की तरह होता है अगर आप इसे कोई दिशा नहीं देते तो यह अपने आप कोई दिशा ले लेता है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपने पैसों को ठीक से नहीं रखा तो यह आपके हाथ से निकल भी सकता है। क्या आपको लगता है कि सेविंग अकाउंट से पैसे जल्दी खर्च हो जाते हैं। अगर ऐसा है तो बेहतर है कि सेविंग पैसों को कुछ समय के लिए एफडी कर दे। इससे आपका रिटर्न सेविंग अकाउंट के मुकाबले बढ़ जाएगा।