नई दिल्ली. जापानी कारमेकर टोयोटा ने अपडेटेड 2019 fortuner और innova crysta को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। दोनों 2019 toyota fortuner और innova में नए फीचर्स दिए गए हैं जो इन कारों को प्रीमियम फील देते हैं। टोयोटा 2019 innova crysta की शुरुआती कीमत 14.93 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.43 लाख रुपये तक है। दूसरी तरफ इनोवा Crysta Touring Sport को भी अपडेट किया गया है और इस स्पोर्टी लुक वाले MPV की शुरुआती कीमत 18.92 लाख रुपये है। ये कीमत इसके बेस वेरिएंट की है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23.47 लाख रुपये तक है। इसके अलावा 2019 Toyota Fortuner की बात करें तो इसकी कीमत 27.83 लाख रुपये से शुरू होकर 33.60 लाख रुपये तक है। Toyota Fortuner और innova दोनों ही अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें हैं। टोयोटा ने 2009 में भारत में fortuner की लॉन्चिंग से लेकर अब तक 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है। इसी तरह भारत में प्ददवअं के अब तक 8 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस MPV को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा लेटेस्ट Innova Crysta 2016 लॉन्चिंग के अब तक 2.25 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
Tags automobile news developing india hindi news for toyota innova and fortuner hindi samachar New TOYOTA INNOVA and FORTUNER launched in india TOYOTA INNOVA and FORTUNER
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …