नई दिल्ली. होम ऑफ नोकिया फोंस एचएमडी ग्लोबल ने अपने स्मार्टफोन नोकिया 6.1 प्लस (6/64 जीबी वैरिएंट), नोकिया 2.1 और नोकिया 1 अब भारत में ग्राहकों को और ज्यादा आसानी से उपलब्ध होंगे। नोकिया 6.1 अब 16999 रुपए में मिलेगा। नोकिया 2.1 ग्राहक 5499 रुपए में खरीद सकते हैं और नोकिया 1 उन्हें 3999 रुपए में मिलेगा। 5 से 20 अप्रैल के बीच एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा पाइनलैब्स टर्मिनल से भुगतान करके ईएमआई पर 15 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन एन्ड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, एन्ड्रॉयड 9 पाई से अपडेट हो चुका है और ग्राहकों को गूगल की लेटेस्ट एवं एक्सक्लूसिव खूबियां जैसे एप एक्शंस एवं डिजिटल वेलबींग उपलब्ध कराता है। इसमें 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा और ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Tags digital life gadget news hindi news for Nokia hindi samachar Nokia phone nokia phone will available easily
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …