गांधीनगर. गांधीनगर से नामांकन भरने के बाद शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सड़क पर उतरे। उन्होंने रोड शो के जरिए अपनी सियासी शक्ति का एहसास दिलाने की कोशिश की। खुली जीप में फूल माला से लदे अमित शाह गांधीनगर की सड़कों पर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। गांधी नगर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीट पारंपरिक सीट रही है ये बीजेपी की सेफ सीट भी है और इसी सीट पर अमित शाह चुनावी समर में उतरे हैं। 23 अप्रैल को गुजरात की 26 सीटों पर चुनाव होने हैं। अमित शाह ने गांधी नगर में रोड शो को दो हिस्सों में किया है। पहला हिस्सा सुबह से दोपहर तक का और उसके बाद विश्राम। दूसरा हिस्सा शाम पांच बजे से शुरू होगा।
