नई दिल्ली. जेईई एडवांस्ड और जेईई मेन छात्रों को उनके आईक्यू के बाहरी मूल्यांकन और कमजोरियों से अवगत कराते हुए विशेष ध्यान देने वाले क्षेत्रों पर जोर देंगे। क्यूरेट छात्र की कच्ची क्षमता का परीक्षण करेगा जिसके आधार पर उन्हें फिट्जी में पढ़ाई करने के लिए चुना जा सकता है और जेईई एडवांस्ड में सफल होने के लिए अपनी क्षमता को पहचानने करने का मौका मिलेगा। फिट्जी का क्यूरेट प्रवेश और स्कॉलरशिप परीक्षा 21 अप्रैल 2019 के लिए निर्धारित की गई है और परीक्षा के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। फिट्जी के निदेशक आर. एल. त्रिखा ने बताया कि छात्र ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए पास के केंद्रों या फिट्जीलॉगइन डॉट कॉम पर लॉगइन करके पेपर एप्लीकेशन फॉर्म पा सकते हैं। परीक्षा छात्रों की कच्ची क्षमता का परीक्षण करेगी जिसके आधार पर उन्हें फिट्जी में पढ़ाई करने के लिए चुना जाएगा और जेईई एडवांस्ड में सफल होने के लिए अपनी क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा।
Tags digital india digital life education news Fitzy's Curate Entrance Exam on 21 April Fitzylogin. com hindi news for fitzy's curate entrance exam hindi samachar online system
Check Also
‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …