नई दिल्ली. तीन महीनों की सुस्ती के बाद स्मार्टफोन विनिर्माता अब ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयारहैं। अप्रैल में महंगे फोन पर भारी छूट की पेशकश की गई है। सैमसंग से लेकर ओप्पो, वन प्लस, ऑनर सहित सभी दिग्गज कंपनियां महंगे फोन पर 20-25 प्रतिशत छूट दे रही हैं और कैशबैक की पेशकश कर रही हैं। वहीं इस महीने ऐपल ने आईफोन एक्सआर के दाम इस महीने घटा दिए हैं। ऐपल की भारत सहित वैश्विक प्रतिद्वंद्वी ने इस सप्ताह विशेष पेशकश की है। इसके गैलेक्सी नोट 9 जिसकी प्रतिस्पर्धा आईफोन के हाल के मॉडल से होती है अब उसके बेस मॉडल (128जीबी) की कीमत 61900 रुपये है। वहीं सैमसंग ने 5700 रुपये दाम घटाने के साथ 6000 रुपये अतिरिक्त कैशबैक की पेशकश की है जो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीद पर मिल सकेगा। वहीं टॉप मॉडल (512 जीबी) का प्रभावी मील्य 71000 रुपये है जो अधिकतम खुदरा मूल्य 93000 रुपये की तुलना में 21100 रुपये कम है। ओप्पो इंडिया का भारत में सबसे महंगा फोन ओप्पो आर17 प्रो 35991 रुपये में मिल रहा है जो एमआरपी से करीब 28 प्रतिशत कम है। इस पर छूट और कैशबैक की राशि 13999 रुपये है। स्थानीय प्रीमियम हैंडसेट की बाजार में अग्रणी वन प्लस को अभी छूट की योजना की घोषणा करनी है। कारोबार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ऐपल आईफोन एक्सआर के दाम गिरने के बाद कंपनी विशेष पेशकश की योजना बना रही है। इसका वन प्लस 6टी 2018 के आखिर में आया था जिसकी सीधी लड़ाई ऐपल के आईफोन एक्स और 8 सिरीज के उपकरणों से है और उम्मीद है कि इस पर छूट 8000 रुपये से 10000 रुपये मिलेगी। हुआवेई का स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर भी छूट की पेशकश करने जा रहा है और यह अपने स्मार्टफोन के दाम 8 अप्रैल से 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है। ऑनर के अधिकारियों के मुताबिक ब्रॉन्ड ई-कॉमर्स दिग्गजों एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव योजनाओं पर बात कर रहा है। स्मार्टफोन विनिर्माता श्याओमी ने पहले ही घोषणा की है कि वह कुछ उत्पादों के दाम मेंं कटौती करेगा। उसका पोको एफ-1 अब 19999 रुपये में मिल रहा है जिसकी पहले कीमत 25000 रुपये थी। यह पेशकश नवरात्रि सीजन के कुछ दिन पहले की गई है जो उत्तर और पूर्वी भारत का एक महत्त्वपूर्ण त्योहार है। महंगे स्मार्टफोन के मामले में साल के शुरुआती महीने जहां सुस्त रहे हैं वहीं अब इस सम ग्राहकों को लुभाने की कवायद की जा रही है। भारत में आईफोन के विनिर्माताओं के लिए मौसमी छूट सामान्य नहीं है। उपभोक्ता तकनीक क्षेत्र की दिग्गज ऐपल एचडीएफसी के साथ मिलकर आईफोन एक्सआर पर सीमित पेशकश कर रही है जो 5 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐपल अपने नए आईफोन एक्सआर मॉडल पर सभी बिक्री माध्यमों से अधिकतम खुदरा मूल्य पर 17000 रुपये छूट की पेशकश कर रही है। इसके अलावा ग्राहक एचडीएफसी कार्ड के माध्यम से 10 प्रतिशत कैशबैक भी पा सकते हैं। ऐपल इंडिया ने एक मेल के जवाब में कहा यह कीमतों में गिरावट या एमआरपी में बदलाव नहीं है बल्कि सीमित अवधि के लिए प्रचार की पेशकश है जो 5 अप्रैल से लागू होगी। हमारी वेबसाइट पर एमआरपी में कोई बदलाव नहीं है। बहरहाल आगामी पेशकश संभवत: उनने आकर्षक नहीं होंगे जितने कागजों में नजर आ रहे हैं। ऐपल की अधिकृत साझेदार फर्में जैसे फ्लिपकार्ट और एमेजॉन इंडिया पहले ही आईफोन एक्सआर मॉडल पर छूट दे रही हैं। उदाहरण के लिए आईफोन एक्सआर 128 मॉडल 74999 रुपये पर उपलब्ध है जो एमआरपी से 6901 रुपये कम है।
Tags bumper offer gadget news having a lot of discount on phones hindi news for discount on phones hindi samachar sale! sale! sale!
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …