नई दिल्ली. क्या आपने सोचा हैं कि कहीं आप निवेश करें और 15 साल में आपको करीब 205 गुना यानी 20459 फीसदी रिटर्न मिल जाए। एक बार तो शायद आपको इस पर यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसा हुआ है। शेयर बाजार में टाइटन कंपनी के शेयर ने पिछले 15 साल में करीब 205 गुना रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 5.50 रुपये से बढ़कर 1130.75 रुपये के भाव तक पहुंच गया। खास बात यह है कि कंपनी के बेहतर प्रदर्शन के चलते ब्रोकरेज हाउस आगे भी इसमें अच्छे रिटर्न की उम्मीद जता रहे हैं। टाइटन कंपनी का शेयर भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शामिल है।
राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर
राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के फेवरेट शेयरों में टाइटन भी शामिल है। पिछले महीने ही पहली बार टाइटन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। पिछले कुछ समय से कंपनी के स्टॉक का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और इस साल जनवरी से अब तक कंपनी के शेयर भाव करीब 20 फीसदी तक बढ़े हैं।
मोस्ट कांसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर
पिछले साल मोतीलाल ओसवाल के वेल्थ क्रिएशन स्टडी में टाइटन कंपनी को मोस्ट कांसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर के तौर पर रखा गया। स्टडी के मुताबिक आभूषण बनाने वाली कंपनी टाइटन कंपनी पिछले पांच साल से लगातार सबसे बेहतर प्रदर्शन करती रही है। 2008-2018 के बीच टाइटन कंपनी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) 33 फीसदी रहा।
Titan Company: आगे भी रिटर्न पाने का मौका
टाइटन कंपनी के शेयर में आगे भी ब्रोकरेज हाउस अच्छे रिटर्न की उम्मीद जता रहे हैं।
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग टारगेट रिटर्न
प्रभुदास लीलाधर Buy 1195 8%
मोतीलाल ओसवाल Buy 1300 18%
Citi Buy 1175 6%
मॉर्गन स्टैनले Buy 1250 13%