मुंबई. दुनिया की अग्रणी निवेशक कंपनी एक्सियन वेंचर लैब और योअरनेस्ट ने हैदराबाद बेस्ड फिनटेक स्टार्टअप क्रेडराइट में 9 करोड रुपए का निवेश किया है। यह एक डेटा संचालित लेंडिंगप्लेटफॉर्म है, जो एमएसएमई को क्रेडिट प्रदान करता है। क्रेडराइट के को-फाउंडर नीरज बंसल ने बताया कि क्रेडराइट का लक्ष्य अगले 15 महीनों के दौरान 100 करोड रुपए वितरित करने का है।
एक्सियन के प्रेसीडेंट और सीईओ माइकल श्लेन ने कहा, ‘भारत में लाखों ऐसे एमएसमएई हैं जो वित्तीय सेवाओं से वंचित हैं और अब क्रेडराइट के इनोवेटिव नए मॉडल और अक्सर उपेक्षित छोड दिए जाने वाले डेटा के इस्तेमाल से छोटे कारोबारियों को आगे बढने में बहुत मदद मिलेगी।
Check Also
सेल्सफोर्स ने तीव्र वृद्धि करते हुए भारत में अपना विस्तार किया
सेल्सफोर्स इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त हुए साल के लिए राजस्व में पिछले वर्ष …