नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित 18 अप्रैल की तारीख में बदलाव करने से इनकार किया है। इस संबंध में देश की सर्वोच्च अदालत में दाखिल की गई थी। ईसाइयों के एक संगठन ने अपनी याचिका तत्काल सूचीबद्ध करने का न्यायालय से अनुरोध किया था। याचिका में तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में मतदान की तारीख 18 अप्रैल में बदलाव करने का अनुरोध किया गया था और कहा था कि यह तारीख बदली जाए क्योंकि यह गुड फ्राइडे और ईस्टर के बीच पड़ रही है।
क्यों खास है गुड फ्राइडे
ईसाई समुदाय के लिए गुड फ्राइडे का दिन एक खास दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन ही प्रभु ईसा मसीह ने अपने भक्तों के लिए बलिदान देकर नि:स्वार्थ प्रेम का सर्वोच्च उदाहरण दिया था। प्रभु यीयाू बलिदान दिवस ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार है। इस दिन को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते है।