जयपुर. राजस्थान में स्वाइन लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाउडर लिक्विड हैंडवॉश गोदरेज प्रोटेक्ट मिस्टर मैजिक ने जयपुर की 35 स्कूलों में 33000 से अधिक छात्रों के लिए सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की पहल की। स्कूलों में बच्चों को स्वाइन लू के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों पर शिक्षित किया जाएगा। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ सुनील कटारिया ने कहा कि ‘स्वाइन लू की सबसे अच्छी रोकथाम हाथों को साफ और स्वच्छ रखना है। ज्यादातर लोग केवल पानी से हाथ धोने की गलती करते हैं। हमने भारतीय परिवारों को गोदरेज प्रोटेक्ट मिस्टर मैजिक हैंडवाश दिया है जो सिर्फ 15 रुपए में लिक्विड हैंडवाश की बोतल तैयार कर देता है। प्रोटेक्ट मैजिक का उद्देश्य हाथ की स्वच्छता की आदतों के बारे में जागरूकता फैलाना है खासकर जब लिक्विड हैंडवॉश से हाथ धोने भर से स्वाइन लू जैसी जानलेवा बीमारियों के प्रसार पर अंकुश लग सकता है। जागरुकता कार्यक्रम इस परिदृश्य में बच्चों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा योगदान है जब स्वाइन लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
