नई दिल्ली. सरकार को टैक्स कलेक्शन टारगेट चूकने की आशंका बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक डायरेक्ट टैक्स वसूली के टारगेट में करीब 15 फीसदी की कमी की आशंका है। जिसके चलते राजस्व सचिव ने सभी बैंकों को चिट्ठी लिखकर 31 मार्च से पहले टीडीएस जमा करने को कहा है ताकि इस कमी की भरपाई की जा सके। सूत्रों के अनुसार डायरेक्ट टैक्स वसूली में अभी करीब 15 फीसदी कमी की आशंका हैं। इनडायरेक्ट टैक्स वसूली में 60000 करोड़ की कमी की संभावना है। इनडायरेक्ट टैक्स वसूली में 60000 करोड़ रुपये की कमी दिखाई दे रही है। जबकि साल 2018-19 में डायरेक्ट टैक्स का टारगेट 12 लाख करोड़ रुपये था। इनडायरेक्ट टैक्स (जीएसटी) का टारगेट 6.43 लाख करोड़ रुपये था। सीबीडीटी ने 26 मार्च को कलेक्शन बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी। इसमें सभी प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर को हर संभव प्रयास के निर्देश दिये गये हैं।
