नई दिल्ली. नए वित्त वर्ष से नेशनल पेंशन स्कीम यानी छच्ै में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अब सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अपनी मर्जी से किसी भी योजना में शामिल हो सकता है। रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी एनपीएस का एक हिस्सा निकाल सकते हैं और बाकी रकम से रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए एनुइटी ले सकते हैं।
कितनी पेंशन मिलेगी
60 साल का होने पर जितनी ज्यादा रकम की एन्युटी खरीदेंगे उतनी ही ज्यादा रकम हर महीने पेंशन की मिलेगी। एन्युटी इस बात पर निर्भर करती है कि पेंशन वेल्थ कितनी है।
अगर स्कीम बंद किया तो क्या होगा
60 साल से पहले जितना फंड बना है उसका कम-से-कम 80 प्रतिशत हिस्सा, इरडा द्वारा मान्यता प्राप्त इंश्योरेस कंपनी से लेना होगा। बाकी बची 20 फीसदी रकम कैश में ले सकते हैं।
रिटायरमेंट पर कितना पैसा मिलेगा
इस स्कीम की नियमों के मुताबिक रिटायरमेंट के समय कुल फंड का कम से कम 40 फीसदी अन्युटी प्लान को परचेज करने में खर्च करना पड़ेगा। इसके बाद बचा हुआ पैसा लंप सम अमाउंट के तौर पर मिल जाता हैं।