नई दिल्ली. बीसीसीआई ने भारत के सबसे बड़े स्पोट्स गेम ड्रीम 11 को वीवो इण्डियन प्रीमियर लीग के लिए ऑफिशियल पार्टनर बनाने का ऐलान किया है। इस 4 वर्षीय साझेदारी की शुरूआत आगामी आईपीएल 2019 सीजन से होगी। इसके अलावा आईपीएल का ऑफिशियल फैन्टेसी गेम भी ड्रीम 11 द्वारा पावर्ड होगा। यह जानकारी सीईओ हर्ष जैन ने दी। इस मौके पर हर्ष जैन सीईओ एवं सह-संस्थापक ड्रीम 11 ने कहा हमें खुशी है कि हमें बीसीसीआई के साथ साझेदारी करने तथा क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों को आईपीएल का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने का मौका मिला है जो भारत की लोकप्रिय स्पोट्र्स लीग बन चुका है। आईपीएल के 2018 में 1.4 बिलियन टीवी इम्प्रैशन्स और 200 मिलियन ऑनलाईन व्यूअर्स थे हमने ड्रीम 11 के साथ साझेदारी में अपने यूज़र्स की संख्या को 51 मिलियन से बढ़ाकर 100 मिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। भारत के सबसे बड़े क्रिकेट कार्यक्रम आईपीएल और भारत के सबसे बड़े स्पोट्र्स गेम ड्रीम 11 के बीच यह साझेदारी लाखों प्रशंसकों को अपनी खुद की कल्पनात्मक क्रिकेट टीमें (फैंटेसी क्रिकेट टीम) बनाने के लिए मंच प्रदान करेगी।
Tags Dream 11 cricket team Dream 11 Vivo appointed partner of IPL hindi news for Dream 11 hindi samachar sports news VIVO IPL
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …