महाराष्ट्र सरकार ने एमएसपी के तहत चने की खरीदारी रोक दी है। सरकार का कहना है कि स्टोरेज और पैकेजिंग की दिक्कतों के तहत ये फैसला लिया गया है। अब सरकार भावांतर योजना के तहत चने खरीदेगी। जिसके तहत बाजार भाव और एमएसपी के बीच का अंतर सरकार सीधे किसानों को देगी।
Tags maharashtra pulses
Check Also
ईकी के बढ़ते पदचिन्ह, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ ही विदेश में ओमान में व्यापार विस्तार की योजना
700 करोड़ रुपए के निवेश के साथ होगा विस्तार, यूएई, सिंगापुर और यूरोप में भी …