नई दिल्ली. मार्च तिमाही फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी रही। इसके चलते मल्टीप्लेक्स कंपनियों (PVR और आइनॉक्स लेजर) के वित्तीय नतीजे शानदार रहने की उम्मीद है। इससे इन कंपनियों के शेयरों का आकर्षण बढ़ सकता है। मार्च तिमाही में साल-दर-साल की तुलना में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 34 फीसदी बढ़कर 1358.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस तिमाही कई बड़े स्टार की फिल्मों ने पर्दे पर दस्तक दी। रणवीर सिंह की सिंबा और गली ब्वॉय, रजनीकांत की पेट्टा, अमिताभ बच्चन की बदला के साथ टोटल धमाल, मणिकर्णिका, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कई फिल्मों ने मल्टीप्लेक्स कंपनियों की कमाई बढ़ाई। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल के अनुसार मार्च 2019 में पीवीआर की मार्केट हिस्सेदारी बढ़कर 24 फीसदी हो गई है। मार्च 2017 तिमाही में यह 20 फीसदी थी। आइनॉक्स लेजर का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है। इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी से 17 फीसदी हो गई है। ऐसे में कई निवेशक इन शेयरों के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। हालांकि नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही घरेलू फिल्म इंडस्ट्री के लिए ठंडी साबित हो सकती है। इसकी दो मुख्य वजह हैं- क्रिकेट और चुनाव। क्रिकेट और चुनाव दोनों ही आम आदमी के कामकाज पर काफी असर डालते हैं। चाय की दुकान से लेकर खाने की मेज तक इन दोनों की खूब चर्चा होती है। क्रिकेट की दुनिया में IPL और ICC वर्ल्ड कप धूम मचाने जा रहे हैं। क्रिकेट के इन दोनों महाकुंभ के बीच देश नई सरकार चुनने वाला है। अगले तीन महीनों में फिल्मी पर्दे पर अक्षय कुमार की केसरी, वरुण धवन और आलिया भट्ट की कलंक, टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2, सुशांत सिंह राजपूत की ड्राइव, अजय देवगन की दे दे प्यार दे के साथ-साथ सलमान खान की ईद स्पेशल भारत भी फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने वाली है। खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को रिलीज होगी जबकि 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होंगे। फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरु होगा और 12 मई को इसका फाइनल होगा। 30 मई से विश्व कप का आगाज होगा। यह 14 जुलाई तक जारी रहने वाला है राजनीतिक धरातल पर देश 11 अप्रैल से 19 मई के दौरान सात चरणों में नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेगा।
Tags bollywood gallary emtertainment news hindi news for bollywood stars hindi samachar Will Salman Varun's magic be faded in front of Modi Dhoni and Kohli?
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …