नई दिल्ली. महिंद्रा समूह के अंग महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने महिंद्रा समृद्धि इंडिया एग्री अवॉड्र्स (एमएसआइएए) 2019 वितरित किए। वर्ष 2011 में शुरू किया गया महिंद्रा समृद्धि इंडिया एग्री अवॉड्स किसानों और कृषि संस्थानों को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे। केंद्रीय सचिव, कृषि विभाग, संजय अग्रवाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे। महिंद्रा ने फार्मिंग 3.0 के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कंपनी द्वारा वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया फार्मिंग 3.0 उन्न्त कृषि तकनीकों पर आधारित है। इसके प्रमुख घटकों में स्मार्ट फार्म मशीनरी, प्रेसिजन फार्मिंग, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, कस्टम हायरिंग सर्विसेज और कनेक्ट विद द इकोसिस्टम शामिल हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोयनका ने कहा कि किसानों द्वारा दिया गया योगदान इस आधुनिक दौर की कृषि को दर्शाता है। महिंद्रा एग्री विलेज (एमएवी) प्रोग्राम के तहत, हमने 50 से अधिक गांवों के साथ मिलकर काम किया है।
Tags agricultural heroes agriculture department hindi news for agriculture hindi samachar mahindra company Mahindra honors agricultural heroes
Check Also
ईकी के बढ़ते पदचिन्ह, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ ही विदेश में ओमान में व्यापार विस्तार की योजना
700 करोड़ रुपए के निवेश के साथ होगा विस्तार, यूएई, सिंगापुर और यूरोप में भी …