जयपुर. झारखंड के 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हाल ही भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का दौरा किया। बीएसडीयू सक्रिय रूप से सभी पाठ्यक्रमों के विकास और संवद्र्धन में सहयोग करेगा। बीएसडीयू वित्तीय साक्षरता, संचार, व्यवसाय विकास, व्यक्तित्व विकास और रोजगार कौशल, स्व-रोजगार और उद्यमिता से संबंधित नवीन पाठ्यक्रमों के डिजाइन में भी सहायता उपलब्ध कराएगा। इस दौरान बीएसयूडी की तरफ से झारखंड में प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने, कौशल पाठ्यक्रम को विकसित करने और आगे बढ़ाने तथा झारखंड और बीएसडीयू के बीच स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की गई है। झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी (जेएसडीएमएस) के सीईओ अमरनाथ कुमार झा ने कहा हम उस पैमाने से बेहद प्रभावित हुए हैं जिसके आधार पर बीएसडीयू युवा उम्मीदवारों को अधिक सक्षम बनाते हुए रोजगार के लिए तैयार कर रहा है। अपनी हालिया नीति के तहत, झारखंड राज्य सरकार ने सार्वजनिक-निजी-साझेदारी मॉडल के तहत एक सरकारी स्वामित्व वाले कौशल विश्वविद्यालय और 4 कौशल विश्वविद्यालय खोलने की योजना बनाई है। इसी क्रम में प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे की स्थापना में बीएसडीयू सक्रिय रूप से तकनीकी सहायता के साथ जेएसडीएमएस का समर्थन करेगा।
