दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। ये प्लान नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस प्लान होगा। इसमें प्रोटेक्शन और सेविंग दोनों तरह के फीचर है। इस नए प्लान में पॉलिसी होल्डर को सिंगल प्रीमियम पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। हाल ही में कंपनी ने एलआईसी माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया था। इसके अलावा 5 साल तक भी प्रीमियम भरा जा सकता है। ये इंश्योरेंस प्लान 90 दिन के छोटे बच्चे से लेकर 65 साल की उम्र वाले व्यक्ति के लिए उपलब्ध है। इसमें 45 साल के बाद रिस्क सम अश्योर्ड चुनने का भी विकल्प होगा।
LIC’S NAVJEEVAN PLAN नए उत्पाद की पेशकश की
इस प्लान को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है
LIC नवजीवन योजना एक व्यापक योजना है जो परिपक्वता से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है और जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान करती है।योजना आयकर अनुपालन है। यह योजना अपनी ऋण सुविधा के माध्यम से तरलता की जरूरतों का भी ध्यान रखती है।