नई दिल्ली. स्लेशलीक्स पर जारी हुईं इसकी लीक तस्वीरों के अनुसार एक ड्रॉइंग में पिक्सल 4 एक्सएल (Google Pixel 4 XL) में डुअल रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिखाया गया और सैमसंग गैलेक्सी एस10 जैसी ओवल होल-पंच डिस्प्ले दी गई है। सीएनईटी ने शुक्रवार को बताया ड्रॉइंग में फोन के बैक में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दिखाया। इससे संकेत मिल रहे हैं कि अगले पिक्सल फोन में सैमसंग गैलेक्सी एस10 की तरह इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। गूगल ने इसकी तस्वीर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। फोन के पीछे सबसे मजेदार फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी होना है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इसका मतलब या तो इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा या जो पिक्लस 4 (Google Pixel 4) के पॉवर बटन में बनाया गया है। गौरतलब है कि गूगल ने पिछले साल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्स एल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दुनियाभर में जब सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां डुअल रियर कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में गूगल ने सिंगल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया। गूगल का कहना है कि उसके स्मार्टफोन का कैमरा अन्य कंपनियों से बेहतर है। साथ ही गूगल ने भी कहा था कि गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्स एल में मौजूद सिंगल कैमरा अन्य कंपनियों के डुअल कैमरा से बेहतर तस्वीर ले सकता है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में कंपनी गूगल लेंस की सुविधा देती है। हालांकि गूगल लेंस अन्य स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी मिलता है। गूगल लेंस की मदद से बेहतर तस्वीर ली जा सकती है।
