नई दिल्ली. Air India Recruitment 2019: एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड ने 160 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट 1 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 के बीच जाकर walk-in-interview दे सकते हैं। वेबसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन के हिसाब से कैंडिडेट को 5 साल के लिए फिक्स्ड टर्म एम्पलॉयमेंट आधार पर नियुक्त किया जाएगा। कैंडिडेट के खराब प्रदर्शन के कारण ये कॉन्ट्रैक्ट पहले भी खत्म किया जा सकता है। भर्ती की ऑफिशियल नोटिफिकेशन https://www.airindia.in/writereaddata/Portal/career/712_1_AME-02-03-19.pdf
Air India Recruitment 2019: किन पदों पर वैकेंसी
बैकलॉग वैकेंसी : 19
करंट वैकेंसी : 141
एयर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019: शैक्षिक योग्यता
सभी कैंडिडेट्स को 12वीं क्लास से फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित से पास होने चाहिए।
एयर इंडिया भर्ती 2019: उम्र सीमा
जनरल वर्ग के कैंडिडेट की उम्र 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। OBC वर्ग के कैंडिडेट की उम्र 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC वर्ग के कैंडिडेट की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Air India Recruitment 2019: वॉक-इन-इंटरव्यू की जानकारी
तारीख – 1 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019
समय – सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे से
पता – ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट एयर इंडिया जेट इंजन ओवरहॉल
कॉम्प्लेक्स इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली – 110 037
Air India Recruitment 2019: एप्लीकेशन फीस
जनरल और OBC वर्ग के कैंडिडेट के लिए 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस SC/ST वर्ग के कैंडिडेट के लिए 500 रुपये एप्लीकेशन फीस ये फीस नॉन रिफंडेबल है जो कि एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में वॉक-इन-इंटरव्यू के दिन ही जमा किया जाएगा।
Air India Recruitment 2019: सैलरी
चुने गए कैंडिडेट्स को महीने के 95000 रुपये से 1 लाख 28 हजार रुपये तक मिलेंगे।
Air India Recruitment 2019: सलेक्शन की प्रक्रिया
चुने गए कैंडिडेट्स का एक मेडिकल चेकअप होगा। कैंडिडेट्स को अपना मेडिकल चेकअप का खर्चा खुद भरना होगा।