नई दिल्ली. Toyota kirloskar motor ने उत्पादन लागत प्रॉडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते अगले महीने से अपनी कुछ कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपनी लागत को कम करने के प्रयासों को जारी रखेगी। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडल्स के दाम बढ़ाने जा रही है और कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर किया गया है लेकिन उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर हम इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी लागत को कम करने के प्रयासों को जारी रखेगी। टोयोटा भारत में हैचबैक से लेकर प्रीमियम एसयूवी तक की बिक्री करती है। इनमें इटियॉस लिवा से लेकर लैंड क्रूजर तक शामिल हैं। इनकी कीमत 5.34 लाख रुपये से लेकर 1.45 करोड़ रुपये तक है। टोयोटा की भारत में मल्टी परपज वीइकल इनोवा और प्रीमियम suv fortuner जबरदस्त पॉप्युलर हैं।
Tags automobiles news hindi news for toyota hindi samachar toyota to hike price of some models from next month
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …