मुंबई. गोरेगांव स्थित नेस्को में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव एवं ट्रेड फेयर ‘जीतो उड़ान’ के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा है कि सामाजिक विकास के लिए व्यावसायिक विकास बेहद जरूरी है और जैन समाज ने इस दिशा में अब तक जो प्रयास किए हैं उनसे समाज में विकास के ज्यादा अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि जैन समाज व्यावसायिक नेतृत्व की क्षमता से भरपूर समाज है, जो अपने साथ-साथ हर वर्ग के विकास के लिए प्रयासरत है। अमृता ने जैन समाज को भारत के विकास और सामाजिक प्रगति का आईना करार दिया। बिजनेस कॉन्क्लेव में देश भर से उद्योगपतियों, प्रतिष्ठित व्यवसाइयों, उत्पादकों और स्टार्टअप करने वाले नए उद्यमियों को अमृता फडणवीस ने संबोधित किया। अमृता ने ‘जीतो उड़ान’ में अनेक प्रमुख स्टॉलों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से उत्पाद की क्वालिटी, व्यावसायिक विकास और बाजार में उस उत्पाद की अहमियत की जानकारी ली। साथ ही वर्तमान व्यावसायिक हालात में उन उत्पादों के बाजार में टिके रहने के लिए जरूरी प्रयासों पर भी विस्तार से बातचीत की। इस अवसर पर जीतो एपेक्स के चेयरमैन प्रदीप राठौड़, वाइस चेयरमैन सुखराज नाहर, प्रेसिडेंट गणपत चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट विजय भंडारी सहित जीतो के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags hindi news for jain society hindi samachar jain region Jain society is the symbol of development of India jeeto udaan stock social development
Check Also
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, रोजदा के श्री गोपाल जी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत जयपुर। राज्य सरकार धार्मिक …