नई दिल्ली. कमोडिटी बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE अब कई और एग्री कमोडिटीज में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि एक्सचेंज जल्द ही अब कैस्टर सीड (अरंडी), कैस्टर ऑयल और मसालों में भी वायदा शुरू कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले एक्सचेंज मसालों के वर्ग में जीरा और धनिया में वायदा शुरू कर सकता है. फिलहाल ये सभी कमोडिटी सिर्फ एनसीडीईएक्स पर ट्रेड होती है। हाल ही में एक्सचेंज ने फेडरेशन ऑफ इंडियन स्पाइस स्टेकहॉल्डर्स के साथ करार भी किया है। भारत दुनिया में कैस्टर का सबसे बड़ा उत्पादक और कैस्टर ऑयल का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट है। इसके अलावा देश मसाला उत्पादन में भी अग्रणी बना हुआ है। एग्री सेगमेंट में ग्वार के जरिये धमाकेदार एंट्री के बाद एक्सचेंज ने पिछले महीने ही कॉटन वायदा शुरू किया था। इसके अलावा पिछले महीने ही एक्सचेंज ने दो एग्री कमोडिटीज ग्वारसीड और ग्वारगम का वायदा लॉन्च किया था। बीएसई ने पिछले साल 1 अक्टूबर से कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सोने और चांदी के कान्ट्रेक्ट के साथ कारोबार शुरू किया था और अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी, म्यूचुअल फंड, मुद्रा और कमोडिटी सहित सभी परिसंपत्ति वर्गों (एसेट क्लास) के साथ देश का पहला यूनिवर्सल स्टॉक एक्सचेंज बन गया था।
Tags agriculture commodity BSE prepares for launch of castor and spice futures business exportation of castor hindi news ofr bombay stock exchange hindi samachar
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …