नई दिल्ली. जापान की सॉफ्टबैंक ने हॉस्पिटलिटी क्षेत्र की कंपनी ओयो में 1400 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ओयो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी भारत और नेपाल में प्रौद्योगिकी और विस्तार के लिए इस रकम का उपयोग करेगी। कंपनी ने इस मौके पर अपना नया ब्रांड ‘कलेक्शन ओ होटल्स भी लॉन्च किया। इसके तहत कंपनी अपने मौजूदा सस्ते और मध्यम वर्ग के किराये वाले होटलों को लाएगी। अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के घाटे का प्रतिशत भी तेजी से कम हो रहा है 2018 में यह 20 प्रतिशत था, जो 2019 में घटकर 10.4 फीसदी रह गया। फिलहाल कंपनी 259 शहरों में 173000 कमरों का प्रबंधन कर रही है और 9 देशों में मौजूद है। इस अवसर पर कंपनी के दक्षिण एशिया के सीईओ अदित्य घोष भी उपस्थित थे।
Tags collection o hotels foreign invest hindi news for oyo hindi samachar new brand oyo will invest 1400 crore in india and nepal
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …