जीतो विजयवाड़ा अध्याय और पीबी सिद्धार्थ कॉलेज के पूर्व छात्रों ने कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहयोग से पीबी सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ आर्ट्स में प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्ष्य अभियान [पीएमजीडीशा] के तहत “सभी के लिए डिजिटल लिटरेसी” प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया था। लगभग 40 गृहिणियों के लिए विजयवाड़ा में इंटरनेट-आधारित लेनदेन, गैजेट्स, विभिन्न सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया के संचालन को कवर करने वाले डिजिटलकरण पर 10 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर श्रीमान रमेश जैन, अध्याय अध्यक्ष अमित जैन, मुख्य सचिव श्रीमान जैन दिनेश श्याम सुखा, सचिव, अशोक गोलेचा, गरिमा सिपानी ओस्तवाल, अध्यक्ष विजयवाड़ा जीआईटीओ लेडीज़ विंग, अमृता टेटेड, उपाध्यक्ष सेजल शाह मौजूद थे.
Tags JITO JITO EVENTS JITO LADIES WING JITO NEWS JITO PROGRAMME JITO VIJAYWADA
Check Also
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, रोजदा के श्री गोपाल जी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत जयपुर। राज्य सरकार धार्मिक …