कोच्चि: वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, जो भारत की प्रमुख कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ब्रांड है, ने अपने अत्याधुनिक BLDC सीलिंग फैन रेंज AirWiz Series को लॉन्च किया है। यह नई सीरीज़ आराम, सुविधा और स्टाइल का बेहतरीन संगम है, जिसे खासतौर पर आधुनिक भारतीय घरों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस रेंज में AirWiz Light, AirWiz Prime और AirWiz Plus जैसे तीन मॉडल शामिल हैं, जो विभिन्न जीवनशैली की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
ये फैन 370 RPM की टॉप स्पीड के साथ चलते हैं और सिर्फ 35W बिजली की खपत करते हैं, जिससे ये बेहद ऊर्जा कुशल साबित होते हैं। इनमें एडवांस्ड डस्ट-रेपेलेंट कोटिंग, विंटर के लिए रिवर्स मोड ऑपरेशन, कम मेंटिनेंस और शानदार कूलिंग क्षमता जैसी खूबियां शामिल हैं।
आधुनिक डिज़ाइन और हाई-टेक फीचर्स से लैस: Roorkee स्थित वी-गार्ड की अत्याधुनिक फैक्ट्री में बने ये फैन न केवल कार्यक्षमता में उम्दा हैं बल्कि आकर्षक मैट और ग्लॉसी फिनिश के साथ आधुनिक इंटीरियर को भी परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट करते हैं। रिमोट कंट्रोल से संचालित इन फैन में 4 और 8 घंटे के ऑटो शटडाउन टाइमर, चार विंड मोड्स और 90V–300V वोल्टेज रेंज जैसी विशेषताएं हैं।
तीनों मॉडल की विशेषताएं:
- AirWiz Light में एक इंटीग्रेटेड अंडर-लाइट है, जो हवा और रोशनी का बेहतरीन संगम है।
- AirWiz Prime में फैन की स्पीड को दिखाने वाला यूनिक UI LED इंडिकेटर है।
- AirWiz Plus में शानदार परफॉर्मेंस के साथ पॉकेट-फ्रेंडली प्राइस का तालमेल देखने को मिलता है।
ये सभी फैन एयरोडायनामिकली डिज़ाइन किए गए वाइड ब्लेड्स और हाई-ग्रेड एल्यूमीनियम अलॉय से बनाए गए हैं, जिससे हाई-स्पीड एयर डिलीवरी के साथ बेहतरीन लुक भी मिलता है। AirWiz Light और Prime कुल 19 रंगों में, वहीं Plus मॉडल 9 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
प्रबंधन की प्रतिक्रिया: वी-गार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मिथुन चित्तिलप्पिल्ली ने कहा, “AirWiz BLDC फैन का लॉन्च हमारी एनर्जी-एफिशिएंट होम्स की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। BLDC तकनीक न सिर्फ भविष्य है, बल्कि आज की ज़रूरत भी है।”
डायरेक्टर एवं COO श्री रामचंद्रन वी ने कहा, “AirWiz सीरीज़, वी-गार्ड की इनोवेशन-फोक्स्ड सोच का प्रमाण है — यह सिर्फ फैन नहीं बल्कि एक आधुनिक जीवनशैली को बेहतर बनाने का माध्यम है।”
वी-गार्ड की AirWiz सीरीज़ अब केरल और दक्षिण भारत के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स व अधिकृत डीलरों के पास उपलब्ध है।