रविवार, अप्रैल 20 2025 | 07:08:30 PM
Breaking News
Home / रीजनल / उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने देखा परकोटे के हैरिटेज स्वरूप एवं इसके सौन्दर्यकरण के कार्यो का प्रस्तुतिकरण

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने देखा परकोटे के हैरिटेज स्वरूप एवं इसके सौन्दर्यकरण के कार्यो का प्रस्तुतिकरण

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) की अध्यक्षता में मंगलवार को  “जयपुर परकोटे के हैरिटेज सिटी स्वरूप को बनाए रखने और इसके  संरक्षण को लेकर मंगलवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। उपमुख्यमंत्री के समक्ष बैठक में परकोटे के हैरिटेज स्वरूप एवं इसके सौन्दर्यकरण के कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

उपमुख्यमंत्री ने आयुक्त नगर निगम (हैरिटेज) को निर्देश दिए की परकोटा क्षेत्र का विकास एवं सौन्दर्यकरण सरकार की प्राथमिकता है। किन्तु यह उसके पुराने स्वरूप के अनुरूप होना चाहिए। वाल्ड सिटी के हैरिटेज स्वरूप को देखने प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक जयपुर भ्रमण हेतु आते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर परकोटा क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई, जगह-जगह डस्टबिन्स, परकोटा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के आस-पास ही हैरिेटेज लुक के टॉयलेटस् निर्मित करने हैं।

उपमुख्यमंत्री निर्देश दिए कि परकोटा क्षेत्र को बैनर-पोस्टर से मुक्त करते हुए एक समान आकार के साइनेज लगाए जाने हैं।उन्होंने कहा कि परकोटा क्षेत्र में झूल रहे बिजली के एवं अन्य तारों को भूमिगत करना है।

दिया कुमारी ने परकोटा क्षेत्र में यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। रामनिवास बाग स्थित पार्किंग के सुचारू संचालन एवं वहां से परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को विरासत संग्रहालय की प्रगति के संबंध में निदेशक पुरातत्व द्वारा अवगत कराया गया कि इसे संग्रहालय के रूप में विकसित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है।

दिया कुमारी ने पर्यटक सुविधा केन्द्र (TFC) के संबंध में JDA के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि इसे शीघ्र ही पर्यटन विभाग को स्थानान्तरित करें ताकि विभाग इसे पर्यटकों की सुविधा हेतु विकसित कर सके। परकोटा क्षेत्र में संचालित मेट्रो रेल का संचालन इस तरह से हो की अधिक से अधिक लोग इसका उपयागे कर सके।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परकोटा क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा बरामदों में सामान रख कर अतिक्रमण कर लिया जाता है इन्हें नियमित रूप से नगर निगम हटाए ताकि पदे ल यात्री इनका उपयागे कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जलमहल एवं आमेर के संरक्षण एवं सौन्दर्यकरण के कार्य शीघ्र शुरू किए जाए।

बैठक में आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज, निदेशक, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, संयुक्त शासन सचिव, पर्यटन, अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर, जयपुर, पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर), अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन, उप निदेशक, पर्यटन पुलिस सहायक उपायुक्त (यातायात), अधीक्षण अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उपस्थित रहे।

Check Also

आठ करोड़ जनता का कल्याण ही हमारा एक मात्र ध्येय, बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति हो सुनिश्चित, कोताही बरतने पर हो सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *