रविवार, अप्रैल 20 2025 | 07:08:17 PM
Breaking News
Home / रीजनल / गोकुलकृपा सेल्स एंड मार्केटिंग प्रा. लि. द्वारा अर्चना नरुका को सम्मानित किया गया

गोकुलकृपा सेल्स एंड मार्केटिंग प्रा. लि. द्वारा अर्चना नरुका को सम्मानित किया गया

जयपुर। गोकुलकृपा सेल्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (GOKULKRUPA SALES & MARKETING PVT LTD) द्वारा आयोजित एक विशेष “रिकग्निशन प्रोग्राम” के दौरान कंपनी की एसोसिएट अर्चना नरुका को उनकी उत्कृष्ट कार्यक्षमता और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।

यह आयोजन दीपासमृति ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया गया, जहाँ कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, सहयोगी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य उन सदस्यों को पहचान देना था जिन्होंने कंपनी के विकास में विशेष योगदान दिया है।

अर्चना नरुका, जो कंपनी में बतौर एसोसिएट कार्यरत हैं, ने सीमित समय में अपने प्रदर्शन से न केवल टारगेट्स को पार किया, बल्कि टीम में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार भी किया। उनके योगदान को देखते हुए कंपनी ने उन्हें मेडल और गुलाब पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। इसके अतिरिक्त इन्होंने अपनी लगन और मेहनत से बैंकॉक का ट्रिप भी अर्जित किया है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने अर्चना की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे समर्पित और मेहनती कर्मचारियों के प्रयास ही किसी संस्था को ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। अर्चना नरुका जैसे लोग हमारी टीम की असली ताकत हैं।”

कार्यक्रम का समापन समूह फोटो और उत्सव के साथ हुआ, जहाँ सभी सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाया।

Check Also

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय में पीड़ित प्रतिकर बैठक का हुआ आयोजन

पुलिस थाना करणी विहार के बंधक बालिका प्रकरण में बालिका के पुनर्वास हेतु कार्यवाही करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *