मुंबई। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में पहली बार ‘BMW M ड्रिफ्ट अकैडमी’ की शुरुआत की है, जो परफॉर्मेंस ट्रेनिंग का एक खास मंच है। यह रोमांचकारी अनुभव 26-27 अप्रैल 2025 को महाराष्ट्र के ठाणे वेस्ट स्थित रेमंड्स कंपाउंड, जेके ग्राम में आयोजित किया जाएगा।
ड्रिफ्टिंग का रोमांच, सुरक्षा के साथ
BMW M ड्रिफ्ट अकैडमी मोटरस्पोर्ट्स प्रेमियों को एक सुरक्षित वातावरण में ड्रिफ्टिंग का रोमांचक अनुभव देती है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को #DriftResponsibly का संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, श्री विक्रम पावाह ने कहा, “BMW M ड्रिफ्ट अकैडमी भारत में कार प्रेमियों के लिए पहली बार ऐसा अनुभव लेकर आई है। यहां रोमांच और परफेक्शन का बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा। बीएमडब्ल्यू प्रमाणित प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागी ड्रिफ्टिंग की विभिन्न तकनीकों को सुरक्षित तरीके से सीखेंगे।”
BMW M कारों के साथ रेस ट्रैक पर रोमांच
दो दिवसीय इस पाठ्यक्रम में बीएमडब्ल्यू M2 और M4 कारों के साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का संगम देखने को मिलेगा। प्रतिभागियों को ‘ड्रिफ्ट को कंट्रोल करना’, ‘थ्रॉटल कंट्रोल’, ‘हाफ सर्कल और फुल सर्कल ड्रिफ्ट’, ‘फिगर 8 ट्रांजिशन ड्रिफ्ट’ जैसी तकनीकें सिखाई जाएंगी।
BMW M आफ्टर पार्टी – ड्रिफ्टिंग के जश्न का नया अंदाज़
कार्यक्रम का समापन ‘BMW M आफ्टर पार्टी’ के साथ होगा, जिसमें म्यूज़िक, लज़ीज़ खाना, लाइव ड्रिफ्ट शो और धमाकेदार परफॉर्मेंस शामिल होंगी। इस पार्टी में ‘The Yellow Diary’, करण कंचन और DJ जोड़ी Prithvi B2B SMG परफॉर्म करेंगे।
इस खास जश्न की आयोजन DISTRICT by Zomato द्वारा किया गया है। पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट DISTRICT प्लेटफॉर्म पर INR 999 से शुरू होकर उपलब्ध हैं। टिकट बुकिंग और शर्तों के लिए DISTRICT वेबसाइट पर जाएं।