जयपुर। वित्त विभाग द्वारा राजस्व मण्डल को वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत भू-राजस्व की वसूली हेतु 655.00 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व मण्डल द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 720.18 करोड़ रुपये की वसूली की गई है जो आवंटित लक्ष्य का 110.00 प्रतिशत है।
कुल लक्ष्य 655.00 करोड़ में सरकारी सम्पदाओं की बिक्री से आय, ग्रामीण संपरिवर्तन शुल्क एवं विविध मदों से आय हेतु लक्ष्य क्रमशः 433.00 करोड़ रूपये 110.00 करोड़ रूपये एवं 105.00 करोड़ रूपये निर्धारित था। इनके विरूद्ध क्रमशः 499.00 करोड़ रूपये 111.36 करोड़ रूपये एवं 103.00 करोड़ रूपये वसूली की गई । मुख्यतः बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में भूमि आवंटन से राजस्व अर्जन अधिक किया जाना संभव हुआ।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 2023-24 हेतु भू-राजस्व की वसूली हेतु 350.00 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरूद्ध 338.00 करोड़ रूपये वसूली हुई जो कुल लक्ष्य का 96. 57 प्रतिशत था।