बुधवार, अप्रैल 02 2025 | 05:28:30 AM
Breaking News
Home / रीजनल / चिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां, फार्मासिस्ट के 2347 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी
Recruitment in mission mode in medical department, final preference list released for 2347 posts of pharmacist

चिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां, फार्मासिस्ट के 2347 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी

720 नर्सिंग ऑफिसर का परिणाम जारी, 214 एएनएम का पदस्थापन

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों के कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। विभाग ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित फार्मासिस्ट भर्ती के 2347 पदों के लिए भी अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है। फार्मासिस्ट के कुल 3067 पदों में से 252 पद बैकलॉग के हैं तथा 468 पदों पर विभिन्न कारणों से परिणाम रोका गया है।

 

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती के कार्य को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को फार्मासिस्ट के 2347 पदों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है।

प्रमुख शासन सचिव मती गायत्री राठौड़ ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 8 कैडर के करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का कार्य अल्प समय में पूरा किया गया है। दंत तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग ऑफिसर के करीब 17 हजार पदों पर भर्ती का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया था। अब वर्षों से लंबित चली आ रही फार्मासिस्ट भर्ती की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।

 

720 नर्सिंग ऑफिसर एवं 8 एएनएम का परिणाम भी जारी—

निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को ही नर्सिंग ऑफिसर के 720 पदों के लिए एवं 8 एएनएम का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। पूर्व में जारी अंतिम वरीयता सूची में विभिन्न कारणों से इनका परिणाम रोका गया था।

214 एएनएम का पदस्थापन—
इसी प्रकार चिकित्सा विभाग ने सोमवार को ही 214 एएनएम के नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Check Also

'रास्ता खोलो अभियान' साबित हो रहा गांवों के लिए वरदान —

‘रास्ता खोलो अभियान’ साबित हो रहा गांवों के लिए वरदान

30 साल से बंद रास्ता खुला तो 10 किलोमीटर कम हो गई लसाड़िया से चकवाड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *