सोमवार, अप्रैल 07 2025 | 09:57:11 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने होली कैंपेन ‘सोच से आगे’ के जरिए माता-पिता को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किया प्रेरित
एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने होली कैंपेन 'सोच से आगे' के जरिए माता-पिता को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किया प्रेरित

एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने होली कैंपेन ‘सोच से आगे’ के जरिए माता-पिता को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किया प्रेरित

मुंबई. भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक, एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने होली के अवसर पर एक दिल छू लेने वाला कैंपेन ‘सोच से आगे’ लॉन्च किया है। यह एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम (IAP) है, जो होली के जीवंत उत्सव और बच्चों की असीमित संभावनाओं से प्रेरित है। इस अभियान का उद्देश्य माता-पिता को माइनर फोलियो के माध्यम से जल्दी निवेश कर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कैंपेन की कहानी

इस अभियान की फिल्म में अमित, एक छोटे बच्चे की कहानी दिखाई गई है, जिसे फुटबॉल खेलने का सपना देखने के बावजूद टीम जर्सी न होने के कारण खेल में शामिल नहीं किया जाता। लेकिन उसके दोस्त होली के रंगों से खुद को रंगकर टीम की जर्सी जैसी एकता बनाते हैं और अमित को भी अपने साथ खेल में शामिल कर लेते हैं। यह कहानी दर्शाती है कि बच्चे पारंपरिक सीमाओं से परे सोच सकते हैं और समाधान खोज सकते हैं।

एडेलवाइस म्यूचुअल फंड इस अभियान के माध्यम से माता-पिता को यह संदेश देना चाहता है कि जिस तरह बच्चे हर बाधा से आगे बढ़कर नई संभावनाएं तलाशते हैं, उसी तरह माता-पिता को भी अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जल्द निवेश करना चाहिए।

एडेलवाइस म्यूचुअल फंड का संदेश

इस अवसर पर निरंजन अवस्थी, एसवीपी, एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने कहा:
“होली एक नए शुरुआत, खुशी और संभावनाओं का त्योहार है। ‘सोच से आगे’ अभियान के जरिए हमने इस भावना को दर्शाने की कोशिश की है, ताकि माता-पिता आज ही अपने बच्चों के कल को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाएं। जिस तरह फिल्म में बच्चे अपने दोस्त को जोड़ने के लिए एक नया तरीका खोजते हैं, माता-पिता भी अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए जल्दी निवेश करने का सही फैसला ले सकते हैं।”

Check Also

नीट की गुणवत्तापूर्ण तैयारी अब और सुलभ : नीट-2026 के परीक्षार्थियों के लिए लाइव कोर्स साबित होगा गेम-चेंजर

नीट-पावर प्लस लाइव कोर्स में एलन के विख्यात अनुभवी फैकल्टीज और एलन स्टडी पैटर्न का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *