Alwar. डॉ. गोपाल राय चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अलवर में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 मार्च 2025 मंगलवार को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के 100 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा प्रक्रियाओं और अन्य महत्वपूर्ण आपातकालीन प्रतिक्रिया तकनीकों पर जानकारी प्राप्त की।
जिसमे विशाल कांत अनुभवी ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी गई, जिन्होंने छात्रों को विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया, जिसमें आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा की भूमिका पर जोर दिया गया।
इसमें कॉलेज प्रशासन प्राचार्य सी.एल. योगी ने प्रशिक्षण को सुविधाजनक बनाने में सहयोग किया एवं डॉ. गोपाल राय चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर के प्रति आभार व्यक्त किया। सुरेन्द्र वर्मा, राजकुमार पटेल, अभिषेक पारीक और बिल्लू सैनी सहित कॉलेज स्टाफ आदि मोजूद रहे जिनके प्रयास से प्रशिक्षण और भी बेहतर बनाया गया। आगे भी अलवर शहर मे इस तरह का शिविर आयोजित किया जायेगा।