जयपुर. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को देवबंद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते सप्ताह चंद्रशेखर ने घोषणा की थी कि उनका संगठन पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ लड़ने वाले प्रत्याशियों का समर्थन करेगा। उनके समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों को थाने की तरफ आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। पदयात्रा निकलते समय उन्हें गिरफ्तार में लिया गया है। पुलिस ने धारा 144 और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की है। देवबंद पुलिस ने उन्हें कासमपुर से गिरफ्तार किया है। चंद्रशेखर को देवबंद के किसी स्कूल में रखा जाएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एससी समुदाय के नेता को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह 15 मार्च को दिल्ली में कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाना चाहते थे लेकिन इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी गई। आजाद ने बीते सप्ताह घोषणा की थी कि उनका संगठन आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का समर्थन करेगा। आजाद ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके पिता पर इसलिए सवाल उठाया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
Tags bheem army chandrashekhar azad arrested hindi news for chandrashkhar azad hindi samachar
Check Also
प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन
मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …