सोमवार, मार्च 10 2025 | 04:06:10 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए जियो, एएमडी, सिस्को और नोकिया ने हाथ मिलाया
Jio, AMD, Cisco and Nokia join hands for open telecom AI platform

ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए जियो, एएमडी, सिस्को और नोकिया ने हाथ मिलाया

जियो बनेगा इस नए प्लेटफॉर्म का पहला यूज़र, नया प्लेटफॉर्म ऐसे सॉल्युशन्स देगा जो नेटवर्क की सुरक्षा और दक्षता बढ़ाएगा, कुल लागत को कम करेगा, साथ ही कमाई के नए रास्ते खोलेगा

 

बार्सिलोना. दुनिया की चार बड़ी तकनीकी कंपनियां साथ मिलकर जल्द ही एक नया ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगी। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL), एएमडी, सिस्को और नोकिया ने बर्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में इस योजना का खुलासा किया। यह नया प्लेटफॉर्म टेलीकॉम ऑपरेटर्स को AI सॉल्युशन्स देने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। नए टेलीकॉम AI प्लेटफ़ॉर्म से नेटवर्क की सुरक्षा, दक्षता और क्षमता तो बढ़ेगी ही, कमाई के भी नए रास्ते खुलेंगे। यह मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क ऑपरेशन्स और ऑटोमेशन को एकीकृत कर, एंड-टू-एंड नेटवर्क इंटेलिजेंस उपलब्ध कराएगा।

 

रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा, “सभी टेल्को लेयर्स में एजेंटिक एआई का उपयोग करके, हम एक मल्टीमॉडल, मल्टीडोमेन ऑर्केस्ट्रेटेड वर्कफ़्लो प्लेटफ़ॉर्म बना रहे हैं जो टेलीकॉम इंडस्ट्री की दक्षता, इंटेलिजेंस और सुरक्षा को फिर से परिभाषित करेगा। एएमडी, सिस्को और नोकिया के सहयोग से, जियो ओपन टेलीकॉम एआई प्लेटफ़ॉर्म को आगे बढ़ा रहा है। यह ऑटोमेशन मात्र नही है – यह एआई से चलने वाला एक ऐसा ऑटोनोमस नेटवर्क होगा जो उपयोगकर्ताओं के एक्सपीरियंस के हिसाब से अपने आप को ढाल लेगा। यह डिजिटल इको सिस्टम में नई सर्विस और रेवेन्यू के नए अवसर पैदा करेगा।”

 

एएमडी के सीईओ लिसा सु ने कहा, “एएमडी को अगली पीढ़ी के एआई-संचालित दूरसंचार बुनियादी ढांचे के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, सिस्को और नोकिया के साथ सहयोग करने पर गर्व है। साथ मिलकर हम ऑपरेटरों और उपयोगकर्ताओं दोनों तक एआई के फायदे पहुंचाएंगे और संचार और कनेक्टिविटी के भविष्य को आकार देंगे।”

 

सिस्को के सीईओ चक रॉबिंस ने कहा, “जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, एएमडी और नोकिया के साथ यह साझेदारी, इंडस्ट्री की विशेषज्ञता का उपयोग करेगी। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि टेलीकॉम एआई प्लेटफॉर्म किस तरह दक्षता, सुरक्षा को बढ़ाएगा और सेवा प्रदाता ग्राहकों के लिए नए राजस्व स्रोतों को अनलॉक करेगा।”

 

नोकिया के प्रेसीडेंट और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा, “नोकिया कई क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी लीडर है, जिसमें RAN, कोर, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड, IP और ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट शामिल हैं। हम इस व्यापक विशेषज्ञता को साझा कर खुशी महसूस कर रहे हैं। टेलीकॉम AI प्लेटफ़ॉर्म बेहतर प्रदर्शन, सुरक्षा, परिचालन दक्षता, स्वचालन और बेहतर ग्राहक अनुभव देगा। यह सब कृत्रिम बुद्धिमत्ता की अपार शक्ति के माध्यम से होगा। मुझे गर्व है कि नोकिया इस काम में योगदान दे रहा है।”

 

जेपीएल, एएमडी, सिस्को और नोकिया द्वारा बनाया जाने वाला नया ओपन टेलीकॉम एआई प्लेटफ़ॉर्म की शुरूआत जियो नेटवर्क से की जाएगी। यानी जियो इस नए प्लेटफॉर्म का पहला यूज़र होगा।

Check Also

टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का समझौता

टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का समझौता

ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा   कोच्चि: टाटा पावर कंपनी (TPC) की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *