सोमवार, मार्च 10 2025 | 04:12:51 PM
Breaking News
Home / रीजनल / आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने बीसीसीआई SGM में लिया भाग
RCA Adhoc Committee Convener Jaideep Bihani participated in BCCI SGM

आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने बीसीसीआई SGM में लिया भाग

क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

जयपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया संयुक्त सचिव मिल गया गया है. मुंबई में आयोजित हुई बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के चुनाव हेतु आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भाग लिया. एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी व कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने इस अवसर पर रोहन देसाई को बीसीसीआई का नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव बनने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

 

आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया की इस मौके पर उन्होंने व कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने बीसीसीआई SGM में राजस्थान क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी , सचिव देवजीत सैकिआ , कोषाध्यक्ष प्रबतेज सिंह भाटिया , संयुक्त सचिव रोहन देसाई व अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 – 25 के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं व गतिविधियों की जानकारी दी. साथ ही खेलों के आयोजन हेतु बीसीसीआई द्वारा समय समय पर दिए गए आवश्यक अनुदान व प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान बीसीसीआई के पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही बीसीसीआई पदाधिकारियों ने उन्हें आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2025 – 26 की पूर्व तैयारियों हेतु पूर्ण सहायता व सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.

Check Also

'राजीविका रंगोत्सव 2025' ग्रामीण महिला उद्यमशीलता का उत्सव ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में राजीविका का अहम योगदान— मुख्य सचिव

‘राजीविका रंगोत्सव 2025’ ग्रामीण महिला उद्यमशीलता का उत्सव ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में राजीविका का अहम योगदान— मुख्य सचिव

जयपुर। शासन सचिवालय में मंगलवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा राजीविका रंगोत्सव – 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *