सोमवार, मार्च 10 2025 | 12:50:39 PM
Breaking News
Home / राजकाज / अजमेर रिंग रोड के लिए 3 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी डीपीआर- देवनानी
DPR for Ajmer Ring Road will be made at a cost of Rs 3 crore - Devnani
DPR for Ajmer Ring Road will be made at a cost of Rs 3 crore - Devnani

अजमेर रिंग रोड के लिए 3 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी डीपीआर- देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने किया रातीडांग में किया 1.80 करोड़ लागत से उच्च जलाशय निर्माण कार्य का शुभारम्भ

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान का बजट आमजन की उम्मीदों का बजट है। प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। बजट में अजमेर का विकास भी प्राथमिकता है। अजमेर के चारों ओर जल्द रिंग रोड की योजना बनेगी। इसके लिए बजट में 3 करोड़ की राशि से डीपीआर बनाने की घोषणा की गई है। रिंग रोड बनने से एक तरफ जहां शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति मिलेगी वहीं शहर का पर्यटन और औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा। इसी तरह अन्य विकास कार्य भी आमजन को राहत देंगे।

 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को रातीडांग में कल्पवृक्ष के पास 1.80 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि इस उच्च जलाशय से रातीडांग ईदगाह प्रथम व ईदगाह द्वितीय, किसान कॉलोनी, अरावली विहार, आसपास की लगभग 50 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। लम्बे समय से यहां पानी के प्रेशर की समस्या थी। उच्च जलाशय के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को पूरे प्रेशर से पेयजल उपलब्ध होगा। यह कार्य दिसम्बर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। यह उच्च जलाशय का निर्माण कार्य होने से 4 जोन की जलापूर्ति एक जोन में हो सकेगी। इससे दैनिक जलापूर्ति अन्तराल 48 घण्टे से भी कम में किया जाना सम्भव हो सकेगा।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि लगातार प्रयासों से राज्य बजट में अजमेर शहर को रिंग रोड और मल्टी परपज स्टेडियम की सौगात मिली है। इन बजट घोषणाओं से अजमेर शहर का विकास और अधिक तीव्र होगा। शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति मिलेगी। साथ ही मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को विभिन्न आयोजनों के लिए एक नया स्थान भी उपलब्ध होगा।

 

उन्होंने कहा कि अजमेर में अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रिंग रोड के प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया था। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से भी आग्रह किया गया था। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट रिप्लाई में रिंग रोड की डीपीआर बनाने के लिए 3 करोड़ रूपए की घोषणा की गई है। जल्द ही यह योजना तैयार की जाएगी। रिंग रोड़ बनने से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगेगा और शहर का तेजी से पर्यटन व औद्योगिक विकास भी होगा।

 

उन्होंने कहा कि इसी तरह बजट रिप्लाई में अजमेर में मल्टी परपज स्टेडियम की भी घोषणा की गई है। शहर में लंबे समय से एक ऎसे स्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहा खेलों के साथ ही विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन आयोजित किए जा सके। इस मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को ऎसा स्थान उपलब्ध होगा जहा विभिन्न आयोजन किए जा सकेंगे। इसी तरह बजट में अन्य कई घोषणाएं भी अजमेर के लिए की गई है।

Check Also

On the initiative of Chief Minister Bhajan Lal Sharma, he interacted with women working in various fields on Women's Day

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में काम रही महिलाओं से किया संवाद

विकसित राजस्थान की गौरव यात्रा में महिलाओं का अहम योगदान   जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *