बुधवार, जनवरी 22 2025 | 01:27:52 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस बनाएगा महाकुंभ में ‘कैम्पा-आश्रम’, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम
Reliance will build 'Campa-Ashram' in Mahakumbh, pilgrims will be able to rest

रिलायंस बनाएगा महाकुंभ में ‘कैम्पा-आश्रम’, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम

कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, महाकुंभ में करेगा सेवाकार्य, तीर्थयात्रियों के लिए साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगाए जाएंगे

प्रयागराज. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम’बनाने जा रहा है। इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे। ‘कैम्पा आश्रम’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके। इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा रहा है।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, “महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है। एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं। इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं।”
बताते चलें कि महाकुंभ के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रिलायंस ने कहा है कि कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग लेने और सेवाकार्य करने का सौभाग्य मिला है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा।

Check Also

Jio tops TRAI's data and call quality test

ट्राई के डेटा और कॉल क्वालिटी टेस्ट में जियो टॉप पर

दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और अहमदनगर में हुए टेस्ट नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *