गुरुवार, जनवरी 09 2025 | 11:32:52 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / एथर एनर्जी लिमिटेड ने 2025 एथर 450 पेश किया
Ather Energy Limited introduces 2025 Ather 450

एथर एनर्जी लिमिटेड ने 2025 एथर 450 पेश किया

बैंगलोर : इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपना 2025 एथर 450 कई नए अपडेट्स के साथ पेश किया। 450एक्स और 450 एपेक्स स्कूटरों में ज्यादा सुरक्षा के लिए तीन अलग-अलग मोड्स के साथ मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल और शहरी ट्रैफिक में ज्यादा सुविधाजनक राईड के लिए मैजिकट्विस्ट दिया गया है।

 

एथर एनर्जी के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, रवनीत एस फोकेला ने कहा, ‘‘एथर 450 को परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है। हम सालों से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में सुधार करते हुए 450 स्कूटर श्रृंखला की परफॉर्मेंस बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अब अपने 2025 एथर 450 के साथ हम अपने स्कूटर्स की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। हमने 2025 एथर 450 में मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं, जो आम तौर से हाई एंड मोटरसाईकलों में मिलते हैं। इस फीचर द्वारा राईडर भिन्न-भिन्न तरह की सड़कों पर बेहतर कंट्रोल और स्टेबिलिटी प्राप्त करते हैं। हमने 450 एपेक्स और रिज़्टा के बाद 450एक्स में भी मैजिकट्विस्ट पेश किया है। हमें उम्मीद है कि इन अपडेट्स के साथ स्कूटर प्रेमियों को देश में राईडिंग का और ज्यादा बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।’’

 

2025 एथर 450एक्स और एथर 450 एपेक्स मॉडलों में मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। यह फीचर चिकनी सतह पर स्कूटर को फिसलने से बचाने और राईडर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम फिसलनी सतह पर रियर व्हील और फ्रंट व्हील में तालमेल बनाकर बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करता है। इसमें तीन अलग-अलग मोड – रेन मोड, रोड मोड, और रैली मोड हैं, जो राईडिंग की अलग-अलग परिस्थितियों के अनुरूप कंट्रोल के लिए फाईन ट्यून किए गए हैं। रेन मोड में सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। यह गीली और फिसलनभरी सड़क पर ग्रिप बढ़ाकर स्कूटर को फिसलने से बचाता है। रोड मोड को सुरक्षा और परफॉर्मेंस में संतुलन बनाकर दैनिक राईडिंग के अनुरूप डिज़ाईन किया गया है। रैली मोड को ऑफ-रोडिंग में कंट्रोल प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इस फीचर से न केवल राईडर की सुरक्षा बढ़ती है, बल्कि परफॉर्मेंस में भी सुधार होता है, जिससे हर परिस्थिति में स्कूटर से सबसे अच्छी परफॉर्मेंस और कंट्रोल का आत्मविश्वास मिलता है।

 

राईडिंग के अनुभव में और ज्यादा सुधार करने के लिए एथर ने 2025 एथर 450 में एमआरएफ के साथ मिलकर विकसित किए गए मल्टी-कंपाउंड टायर पेश करके रेंज को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इसके अलावा, मैजिकट्विस्ट जैसे फीचर्स की मदद से एनर्जी के उपयोग को ऑप्टिमाईज़ करके ब्रेकिंग के दौरान एनर्जी लॉस फ्रिक्शन को कम कर दिया गया है, जिससे रेंज में और ज्यादा सुधार हो गया है। इसलिए एथर 450एक्स 3.7 किलोवॉटघंटा (आईडीसी रेंज 161 किलोमीटर) और 450 एपेक्स (आईडीसी रेंज 157 किलोमीटर) से 130 किलोमीटर तक की ट्रूरेंज मिलती है। 450एक्स 2.9 किलोवॉटघंटा (आईडीसी रेंज 126 किलोमीटर) और एथर 450 एस (आईडीसी रेंज 122 किलोमीटर) से 105 किलोमीटर तक की ट्रूरेंज मिलेगी। मैजिकट्विस्ट फीचर पहले 450 एपेक्स में और फिर रिज़्टा जैड में पेश किया गया था। अब यह 2025 450एक्स में भी मिल रहा है। मैजिकट्विस्ट को राईडर की सुविधा और कंट्रोल बढ़ाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इस फीचर द्वारा राईडर एक्सीलेरेटर की मदद से अपने स्कूटर की गति बढ़ा या घटा सकते हैं।

 

मैजिकट्विस्ट थ्रॉटल द्वारा राईडर बैटरी के हर चार्ज लेवल पर जब एक्सीलेरेटर को सीधी दिशा में घुमाते हैं, तब स्कूटर की गति बढ़ती है, और जब एक्सीलेरेटर को उल्टी दिशा में घुमाया जाता है, तो स्कूटर की गति कम होती है। यह पारंपरिक रिजनरेटिव ब्रेकिंग का विकसित रूप है, जो एक्सीलेरेटर उल्टी दिशा में घुमाने पर स्कूटर को पूरी तरह से रोक सकता है, फिर भले ही बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज हो।

2025 एथर 450 में एथर का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर इंजन वर्ज़न, एथरस्टैक 6 है, जिसमें डैशबोर्ड पर गूगल मैप्स, एलेक्सा, व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन जैसे अनेक फीचर दिए गए हैं, जिनकी मदद से राईडर अपना स्मार्टफोन बाहर निकाले बिना ही मैसेज देख सकता है। पिंग माई स्कूटर द्वारा राईडर साउंड और विज़्युअल संकेतों की मदद से वाहनों की भीड़ के बीच खड़े अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर तक पहुँच सकते हैं। लाईव लोकेशन शेयरिंग राईडर्स को राईड करते हुए पहले से निर्धारित कॉन्टैक्ट के साथ अपनी लाईव लोकेशन शेयर करने में समर्थ बनाती है।

 

एथर के पास इस समय दो प्रोडक्ट लाईन – एथर 450 और रिज़्टा हैं। एथर 450 में 450एक्स, 450एस, और 450एपेक्स आते हैं, वहीं फैमिली स्कूटर रिज़्टा में रिज़्टा जैड और रिज़्टा एस 2024 में लॉन्च किए गए। 2025 450 रेंज के साथ नई एट70 वॉरंटी मिलेगी, जिसमें 8 साल या 80,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो, तक कवरेज प्राप्त होगी, तथा 8 साल तक 70 प्रतिशत बैटरी हैल्थ एश्योरेंस मिलेगी।

 

एथर 2025 एथर 450 के साथ कई अन्य बेनेफिट्स भी प्रदान कर रहा है। एथर 2.9किलोवॉटघंटा के साथ एथर ड्युओ मिलेगा, जो 3 घंटे में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। 450एपेक्स के साथ एथर का स्मार्ट हैलमेट – हैलो मिलेगा। 2025 एथर 450एस का शुरुआती मूल्य 1,29,999 रुपये (एक्सशोरूम बैंगलुरू) है। 2.9 किलोवॉटघंटा बैटरी के साथ 2025 एथर 450एक्स 1,46,999 रुपये (एक्सशोरूम बैंगलुरू) और 3.7 किलोवॉटघंटा बैटरी के साथ 2025 एथर 450एक्स 1,56,999 रुपये (एक्सशोरूम बैंगलुरू) में मिलेगा। 450 एपेक्स का मूल्य 1,99,999 रुपये (एक्सशोरूम बैंगलुरू, प्रो पैक के साथ) है।

Check Also

Defender Journeys: Third Edition to launch in November 2024

डीफेंडर जर्नीज़ः नवम्बर 2024 से होगी तीसरे संस्करण की शुरूआत

डीफेंडर जर्नीज़ के तीसरे संस्करण में प्रतिष्ठित लोकेशनों जैसे थार रेगिस्तार, ज़ंस्कार वैली, उमलिंग ला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *