अगर आप नौकरी करने की सोच रहे हैं तो फिर एक ऐसी नौकरी भी है, जिसमें आपको लगातार काम नहीं करना पड़ेगा। आप अपनी ड्यूटी के दौरान कहीं भी आ जा सकते हैं। इस नौकरी के लिए आपको मासिक वेतन तो मिलेगा ही इसके साथ ही रिटायरमेंट होने पर पेंशन भी मिलेगी। यह होगी नौकरी इस नौकरी के लिए आपको केवल रेलवे स्टेशन की तय समय पर लाइट जलानी और बुझानी पड़ेगी। नौकरी 2026 में शुरू होगी और इसके लिए आवेदन 2025 से शुरू होंगे। दुनियाभर के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी यह स्टेशन बन रहा है और रेलगाड़ियों का परिचालन भी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।
यहां करनी होगी नौकरी
स्वीडन स्वीडन के गोथेनबर्ग के कोर्सवैगन रेलवे स्टेशन पर यह नौकरी निकलेगी। यह अनूठी नौकरी स्वीडन के दो कलाकारों- साइमन गोल्डिन और जैकब सेनेबी ने निकाली है। उन्होंने इसे “इटर्नल एम्प्लॉयमेंट” नाम दिया है। गोल्डिन और सेनेबी ने स्वीकार किया कि काम के बिना कर्मचारी ऊब सकता है। लेकिन वह अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उपयोग कर सकता है या वह आराम की नौकरी
कर सकता है। हमारा उद्देश्य लोगों को श्रम के महत्व को समझाना है।