डीफेंडर जर्नीज़ के तीसरे संस्करण में प्रतिष्ठित लोकेशनों जैसे थार रेगिस्तार, ज़ंस्कार वैली, उमलिंग ला पास, लद्दाख क्षेत्र, स्पिती घाटी और कोंकण क्षेत्र के 21 यात्रा कार्यक्रम शामिल होंगे, यह लक्ज़री स्टे और हॉस्पिटेलिटीज़ के साथ क्लाइंट्स के लिए कई दिनों की यात्रा का अनूठा अनुभव होगा, जिसके तहत वे विभिन्न संस्कृतियों, जीवनशैलियों और ऑफरोड ड्राइविंग का अनुभव पा सकेंगे
मुंबई. ‘‘डीफेंडर जर्नीज़’ नवम्बर 2024 से अपने तीसरे संस्करण की शुरूआत करने जा रही है, जिसमें देश भर से कम से कम 21 अनूठे यात्रा कार्यक्रम शामिल हैं। यह डीफेंडर एसयूवी पर अपनी तरह का पहला और एकमात्र लक्ज़री, सेल्फ-ड्राइव, एक्सपेरिएंशियल प्रोग्राम है। डीफेंडर जर्नीज़ भारत के सबसे खूबसूरत लोकेशनों की यात्रा का मौका देगी, वो भी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑफ-रोड वाहन डीफेंडर के आराम के साथ।
इसके तहत हर यात्रा की योजना सोच-समझ कर बनाई गई है, जहां क्लाइंट्स को आकर्षक नज़ारों, विभिन्न संस्कृतियों, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और विश्वविख्यात लक्ज़री स्टे का अनुभव पाने का मौका मिलेगा। कूर्ग के प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर शानदार तटीय क्षेत्रों तथा हिमालय की बर्फ़ से ढकी सफेद चोटियों से लेकर थार के रेत के टीलों तक, हर यात्रा अपने आप में खास एडवेंचर होगी। क्लाइंट्स को आइकोनिक डीफेंडर पर इन प्रेरक एवं खूबसूरत दृश्यों का यादगार अनुभव पाने का मौका मिलेगा।
डीफेंडर 110 ऐसी शानदार एसयूवी है जो हर तरह की ऑफ-रोड टेक्नोलॉजी के साथ आरामदायक अनुभव प्रदान करती है। इसके अलावा लाईफस्टाइल फीचर्स जैसे रग्ड एवं बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन, आधुनिक इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम और आधुनिक सुरक्षा इनोवेशन्स राईड को और भी आरामदायक बनाते हैं।
पूरी यात्रा के दौरान कॉगर मोटरस्पोर्ट से इस्ट्रक्टर्स की कुशल एवं समर्पित टीम क्लाइंट्स के साथ रहेगी और उन्हें हर ज़रूरी सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगी। राजन अम्बा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएलआर इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे पहले दो सीज़न्स के दौरान 420 से अधिक क्लाइंट्स को 39 यादगार यात्राओं का अनुभव मिला। इनके माध्यम से डीफेंडर जर्नीज़ शानदार एडवेंचर और जीवनशैली के अनुभवों में अग्रणी बन गई है, यह उन एक्स्प्लोरर्स की कम्युनिटी को एक प्लेटफॉर्म पर लाती है, जो रोमांच का यादगार अनुभव पाना चाहते हैं। हमने प्रतिभागी क्लाइंट्स के बीच तालमेल और सौहार्द्र बनाए रखते हुए लक्ज़री और ऑफ-रोड ड्राइव का बेहतरीन तालमेल बनाया है। हमें खुशी है कि हम इन यात्राओं का एक और सीज़न लेकर आए हैं, और भारत में तेज़ी से बढ़ती जोश से भरपूर डीफेंडर कम्युनिटी को यह अनुभव प्रदान कर रहे हैं।’