अजय देवगन और रोहित शेटी की इमानदारी ने किया सब चौपट
टीना सुराणा
सिंघम अगेन कमाई के आंकडों के लिहाज से बॉलीवुड की सबसे बडी ब्लॉकबस्टर हो सकती थी, अगर ये दिवाली पर सोलो रिलीज होती। आज पठान, एनिमल और जवान जैसी मूवीज ने इसलिए बडा कारोबार किया, क्योंकि ये सभी 15—15 दिन थिएटर्स में सोलो चली। इनके साथ कोई बडा स्किवल रिलीज नहीं था, जैसे सिंघम अगेन के साथ भूल—भूलया—3 थी। दरअसल अजय देवगन की अब एक आदत बन चुकी है, क्लैश की। वो फूल और कांटे के जमाने से क्लैश को आसानी से लेते हैं, हालांकि इसमें उन्हें हमेशा आर्थिक हानि ही होती है, लेकिन अब ये उनके स्वभाव में आ चुका है। उन्होंने शाहरुख और अक्षय जैसे सुपरस्टार्स की मूवीज से आधा दर्जन बार टक्कर मोल ली है, हालांकि वे हमेशा विनर बनकर उभरे हैं, लेकिन आज अजय की नेटवर्थ देखे, तो वो शाहरूख, सलमान और अक्षय जैसे स्टार्स से काफी पीछे हैं। खैर जो भी सिंघम अगेन अपने बजट को पार कर हिट साबित हो चुकी है।