गुरुवार, नवंबर 14 2024 | 09:28:59 AM
Breaking News
Home / धर्म समाज / श्रीबावड़ी के बालाजी की कृपा से हो रहे समाज सुधार के कार्य
Social reform work is being done by the grace of Balaji of Shri Bawdi.

श्रीबावड़ी के बालाजी की कृपा से हो रहे समाज सुधार के कार्य

डिडवाना-कुचामन. परबतसर तहसील में स्थित ग्राम नड़वा में भामाशाओं द्वारा बालाजी विकास समिति नड़वा के तत्वाधान में सुचारू रूप से भक्ति भजन कार्यक्रम का आयोजन करकें विभिन्न भामाशाह द्वारा राशि एकत्र की जाती है जिस राशि की मदद से गौशाला चलाकर गौमाता की सेवा की जा रही है साथ ही गरीब परिवार की बेटियों के विवाह में भागीदारी, हर वर्ष वृक्षारोपण कार्य, आसपास के सरकारी विधालयों के विकास कार्य, निर्धन छात्रों को सुविधा मुहैया कराना, प्राचीन मंदिर विकास, समय दिन दुखियों की सहायता आदि कार्य करके बालाजी के अनुयायी दे रहे है समाज में नया संदेश।
यह सेकड़ों वर्ष पुरानी बालाजी की मूर्ति है जो बावड़ी की खुदाई से निकली थी जो दिखने में काफी अद्भुद मूर्ति है जो एक ही पत्थर पर सामने से लंका कि तरफ क्रोधित मुद्रा में झांक रही है और दूसरी तरफ से पश्चिम दिशा में शांत मुद्रा में दिखाई पड़ती है जो हजारों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और विश्वास का केन्द्र बनी हुई है।
प्राचीन श्रीबावड़ी के बालाजी का पहले चबूतरा का बना हुआ था, लेकिन भामाशाओं ने उस स्थान पर चबूतरा की जगह मंदिर का निर्माण करवा साथ ही आने वाले साधुसंतों और श्रद्धालुओं के लिए जल-पान और ठहरने की व्यवस्था की।
इस भव्य भजन कार्यक्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें मुकेश डांगी और चुन्नीलाल बिकुनिया ने प्रस्तुति दी और सुभाष पारीक ने मंच संचालक के तौर पर भारतीय प्राचीन सनातन संस्कृति का बखान किया साथ ही बालाजी विकास समिति नड़वा के गणमान्य सदस्य हरि सिंह नड़वा, रामचंद्र कागट, श्रवण नैण नड़वा, जय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, राकेश सिंह मौजूद रहे

Check Also

Additional budget provision of Rs 44 crore for Senior Citizen Pilgrimage Scheme

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में 44 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान

जयपुर। राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए संकल्पित है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *