गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 05:51:53 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हाइसेंस इंडिया ने की ईपैक ड्यूरेबल के साथ साझेदारी, दुनिया के लिये अब भारत में बनेगा एयर कंडीशनर और होम अप्लायंस
Hisense India partners with Epack Durable, now air conditioners and home appliances will be made in India for the world

हाइसेंस इंडिया ने की ईपैक ड्यूरेबल के साथ साझेदारी, दुनिया के लिये अब भारत में बनेगा एयर कंडीशनर और होम अप्लायंस

New delhi. इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों में ग्लोबल लीडर हाइसेंस अब भारत में भी अपने प्रोडक्ट यानी घरेलू उपकरणों और एयर कंडीशनर का निर्माण करेगी। इसके लिये हाइसेंस ने भारतीय कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर ईपैक ड्यूरेबल्‍स के साथ बड़ा समझौता किया है। एक रणनीतिक विनिर्माण साझेदारी के तहत ईपैक ड्यूरेबल की मदद से हाइसेंस के लिये भारत में उन्नत विनिर्माण सुविधा स्थापित करने का रास्ता बनेगा। इसके साथ ही एयर कंडीशनर और घरेलू उपकरणों के उत्पादन में हाइसेंस की स्वामित्व वाली टेक्नोलॉजी और डिजाइनों का उपयोग किया जा सकेगा। हाइसेंस द्वारा प्रोडक्ट्स का स्थानीय विनिर्माण करने से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के संकल्प की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम है। ये समझौता हाइसेंस की नई टेक्नोलॉजी से युक्त स्मार्ट और प्रीमियम-गुणवत्ता वाले घरेलू उपकरणों को भारतीय बाजार में पेश करने के अपने दृष्टिकोण का भी प्रतिबिंब है। इस तरह अगले 5 वर्षों के भीतर देश में एयर-कंडीशनर और घरेलू उपकरणों में शीर्ष 5 ब्रांडों के रूप में हाइसेंस स्थापित होगा जो इसकी वैश्विक स्थिति के अनुरूप है।

टेक्नोलॉजी, डिजाइन और उत्पादन क्षमता में निवेश

इस समझौते के तहत ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड (ईडीएल) एयर कंडीशनर और घरेलू उपकरणों के निर्माण के लिए उन्नत और समर्पित उत्पादन लाइनों में निवेश करेगा, जिसमें वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य छोटे घरेलू उपकरण शामिल हैं। ईडीएल के मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग करके हाइसेंस के लिए कई महत्वपूर्ण आरएसी कंपोनेंट्स, छोटे घरेलू उपकरण और वॉशिंग मशीन के कुछ मॉडल निर्मित किए जाएंगे। इस तरह से ईडीएल को अपनी मौजूदा परिसंपत्तियों का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी। ईपैक अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और अभिनव विनिर्माण टेक्नोलॉजी के जरिये अपने लंबे अनुभव और वर्षों की विशेषज्ञता का भी लाभ उठाएगा। इससे हाइसेंस प्रोडक्ट को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा, परिसंपत्ति उपयोग को अनुकूलित किया जा सकेगा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा जा सकेगा। इस साझेदारी में हाइसेंस अपनी तकनीकी विशेषज्ञता के साथ-साथ प्रीमियम डिज़ाइन क्षमताओं को भी लाएगा।

ईपैक ड्यूरेबल आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में एक नई मैन्युफैक्चरिंग इकाई बनाएगी, जिसकी क्षमता 27-28 तक 1.0 मिलियन आरएसी बनाने की होगी। इस प्लांट में उत्पादन जून 2025 से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों कंपनियां टिकाऊ आचरण के लिए प्रतिबद्ध है और पर्यावरण अनुकूल विनिर्माण प्रक्रियाओं को लागू करने में भी आगे है।

वैश्विक पहुंच का विस्तार

ईपैक की मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं में तैयार किए गए उत्पाद न केवल भारतीय बाजार में बेचे जाएंगे, बल्कि हाइसेंस इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात करेगी। इस पहल से वैश्विक घरेलू उपकरणों और एयर कंडीशनर बाजार में हाइसेंस और ईपैक दोनों की स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी। हाइसेंस के साथ इस समझौते से ईपैक ड्यूरेबल और इसकी सहायक कंपनी को अगले 5 वर्षों में लगभग 1 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।

हाइसेंस के बयान

हाइसेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक स्टीवन ली ने कहा, “हम ईपैक के साथ मिलकर काम करके बहुत रोमांचित हैं, एक ऐसी कंपनी जो उत्कृष्टता और नवाचार के लिए हमारे समर्पण को साझा करती है। “यह साझेदारी हमें भारत में अपनी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और यहां की बाजार मांग को पूरा करने में मदद करेगी।”

हाइसेंस इंडिया के सीईओ पंकज राणा ने कहा, “हाइसेंस अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक डिज़ाइन के साथ प्रीमियम गुणवत्ता और स्मार्ट प्रोडक्ट देने के लिए संकल्पित है। ईपैक ड्यूरेबल के साथ यह साझेदारी हाइसेंस की तकनीकी विशेषज्ञता को ईपैक की विनिर्माण क्षमताओं के साथ जोड़ती है। इस साझेदारी जरिये हमारा लक्ष्य भारतीय बाजार में अग्रणी स्थान प्राप्त करना और वैश्विक बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है।”
ईपैक ड्यूरेबल के बयान

ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री अजय डीडी सिंघानिया ने कहा कि “हाइसेंस के साथ यह सहयोग घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में विकास के नए अवसर खोलता है। अपनी संयुक्त भागीदारी के साथ, हम होम अप्लायंस उद्योग में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।”

ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के निदेशक श्रीलक्ष्मी पट बोथरा ने कहा कि “हाइसेंस के साथ समझौता एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्नत तकनीकों और अभिनव डिजाइनों का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को एक्सेपशनल वैल्यू प्रदान करना और होम अप्लायंस क्षेत्र में गुणवत्ता और दक्षता में नए मानक स्थापित करना है।

Check Also

Salesforce expands into India amid rapid growth

सेल्सफोर्स ने तीव्र वृद्धि करते हुए भारत में अपना विस्तार किया

सेल्सफोर्स इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त हुए साल के लिए राजस्व में पिछले वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *