शनिवार, नवंबर 23 2024 | 03:05:58 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने पहली तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए
Aadhar Housing Finance Limited reports strong first quarter results

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने पहली तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए

21% की एयूएम ग्रोथ और मुनाफे में सालाना आधार पर 37% की ग्रोथ देखने को मिली, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे

मुंबई. आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। पहली तिमाही के शानदार प्रदर्शन के साथ, कंपनी आने वाले वर्ष में मजबूत विकास के लिए तैयार है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों की खास बातें

  • प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 30 जून 2024 तक 21% बढ़कर 21,726 करोड़ रुपये पर रहीं। ये 30 जून 2023 तक 17,947 करोड़ रुपये पर थीं।
  • 30 जून 2024 तक लोन एकाउंट्स की कुल संख्या 2,74,000 के ज्यादा हो गई
  • कर बाद मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 37% बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 146 करोड़ रुपये था।
  • 30 जून 2024 तक कंपनी की कुल संपत्ति 5,633 करोड़ रुपये रही। इसमें प्राथमिक निवेश से प्राप्त आईपीओ आय 1,000 करोड़ रुपये (कुल) शामिल है।
  • रिटर्न ऑन एसेट (ROA) वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4.1% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 3.5% था।
  • इक्विटी पर रिटर्न (ROE) वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 15.9% रहा (ऊपर नोट देखें), जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 15.5% था।
  • 30 जून 2024 तक सकल एनपीए 1.31% रहा, जबकि 30 जून 2023 तक यह 1.46% था। इसमें 15 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री ऋषि आनंद ने कहा: हमने इस तिमाही को उल्लेखनीय ग्रोथ के साथ समाप्त किया है। इस तिमाही में हमने समाज के EWS और LIG वर्ग के लिए हाउसिंग फाइनेंस को सुलभ और किफायती बनाने पर विशेष ध्यान दिया है। 21,726 करोड़ रुपये के AUM के साथ हम देश की सबसे बड़ी लो इनकम हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बने हुए हैं। कंपनी के AUM में सालाना 21% की शानदार ग्रोथ हुई है और हमारा कर बाद मुनाफा 37% बढ़ा है।

प्रस्तावित बजट घोषणाएं हमारे व्यवसाय की ग्रोथ को और बढ़ावा देंगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाने और उधारकर्ताओं को ब्याज सब्सिडी देने से किफायती आवास सेक्टर पर लंबे समय तक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हमारा वितरण नेटवर्क हमारी मुख्य ताकत है, जो हमें 21 राज्यों के 544 जिलों में फैली 536 शाखाओं के साथ खास बनाता है। इस तिमाही में हमने 13 नई शाखाएं जोड़ी हैं और हिमाचल प्रदेश में भी कदम रखा है।

टचपॉइंट्स की बढ़ती संख्या के साथ, अब हम देश में 2.74 लाख से ज्यादा लाइव अकाउंट्स को सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि, बाजार में अपनी पैठ और बढ़ाने और कम आय वाले वर्ग में गहराई तक जाने के लिए, हम अपनी पहुंच को और बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं। डीप इम्पैक्ट हमें टियर 4 और उससे छोटे तालुकों और जिला मुख्यालयों तक पहुंचने में मदद करेगा।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *