नई दिल्ली. कुछ समय से सोशल मीडिया चैलेंज का लोगों पर खूब असर हो रहा है। हाल ही में किकी चैलेंज और ब्लू व्हेल जानलेवा गेम चैलेंज का लोगों पर खूब क्रेज चढ़ा था। इसमें कई लोगों की जान पर बन आई थी ब्लू व्हेल गेम चैलेंज में कई बच्चों ने तो अपनी जान से हाथ धो दिया था। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने लोगों को बचाव के लिए सलाह भी जारी किए थे। हम यहां बात कर रहे हैं एक नए सोशल मीडिया चैलेंज का जिसका इन दिनों लोगों पर खूब भूत सवार है। ये सोशल मीडिया चैलेंज इन दिनों इंडिया में नहीं बल्कि चीन में ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। दरअसल इस सोशल मीडिया चैलेंज का नाम है थाई होल्डिंग चैलेंज। इस चैलेंज के तहत लोग ये बताने की कोशिश करते हैं कि वे कितने फिट हैं। इस चैलेंज का क्रेज इस कदर लोगों के ऊपर चढ़ा है कि वे अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। अपलोड की हुई फोटो में वे दिखा रहे हैं कि उनके हाथ उनके पैर की जांघों के चारों तरफ सर्कल बना पाते हैं या नहीं। इसमें वे दोनों हाथों के अंगूठे और बीच की उंगलियों के साथ ये चैलेंज कर रहे हैं। चाईनीज वर्जन के ट्विटर वीबो (Weibo) पर इस तरह के पोस्ट सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं। वहां तो एक दिन इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ये टॉपिक ट्रेंड कर रहा था क्या आप अपने हाथों से अपने पैर के चारों तरफ सर्कल बना सकते हैं (can you wrap your hands around your leg)। इसके प्रति लोगों की दीवानगी को इस कदर देखा जा सकता है कि इस ट्रेंडिंग टॉपिक पर एक दिन में करीब 140 मिलियन व्यूज मिल गए। केवल आम नागरिक ही नहीं चीन के बड़े-बड़े फिल्म सेलेब्रिटी ने भी इस चैलेंज को पूरा कर इसकी वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की। इस टेस्ट के जरिए वे ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे कितने स्किनी हैं और कितने फिट हैं। अगर कोई अपने हाथों के अंगूठों या बीच की उंगलियों से अपने पैर के चारों तरफ सर्कल बना पाने में सफल नहीं हैं तो इसका मतलब कि वे फिट नहीं हैं और उन्हें वजन कम (वेट लूज) करने की जरूरत है। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर भी आपत्ति जताई है कि उनके हाथों की उंगलियां छोटी हैं तो वे आपस में टच नहीं कर पा रही हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वे फैट हैं।
Tags deadly games kiki chellenge and blue games harmful games hindi news for thigh holding challege hindi samachar people gone mad behind thigh holding challenge social media challenges tihgh holding challenge
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …