मंगलवार, सितंबर 17 2024 | 01:39:54 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मजबूत कॉन्टेंट प्रमोशन ने बोधि ट्री मल्टीमीडिया के वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू में 50% की वृद्धि को बढ़ावा दिया ; एबिटामार्जिन 14.23% पर

मजबूत कॉन्टेंट प्रमोशन ने बोधि ट्री मल्टीमीडिया के वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू में 50% की वृद्धि को बढ़ावा दिया ; एबिटामार्जिन 14.23% पर

new delhi. बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड (बीटीएमएल) ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

इसके संयुक्त राजस्व में 50% की बड़ी वृद्धि देखी गई । यह राजस्व वित्त वर्ष 2023 के 42.82 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 64.09 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के टैक्स के बाद लाभ (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) में भी लगातार 9% का इजाफा दर्ज किया गया है।

कॉन्टेंट प्रोडक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण यह लाभ वित्त वर्ष 2023 के 3.25 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में 3.73 करोड़ रुपएतक पहुंच गया है।

वित्त वर्ष 2024 का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 37.36 करोड़ रुपए प्राप्त किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का परिचालन व्यय 14% गिरकर 32.04 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 37.48 करोड़ रुपए था। ब्याज, टैक्स और अन्य खर्च के पहले का मार्जिन यानी एबिटा मार्जिन 14.23% दर्ज किया गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 12.45% था। यानी इस मार्जिन में भी बड़ी वृद्धि हुई है।

बोधि ट्री मल्टीमीडिया ने वित्त वर्ष 2024 में अपने कॉन्टेंट वॉल्यूम में साल-दर-साल 40% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जो उम्मीदों से काफी ज्यादाहै। 5 नए शो में यह 200 घंटे से अधिक के कंटेंट का अनुवाद करता है।

भारतीय दर्शकों की अलग अलग रूचि और पसंद को ध्यान में रखते हुए, बीटीएमएल ने योजनाबद्ध तरीके से कॉन्टेंट की नई शैलियों का विस्तार कियाहै। कंपनी द्वारा अपने प्रदर्शनों की फेहरिस्त में मराठी, भोजपुरी, ऐतिहासिक, गैर-काल्पनिक और डॉक्यूमेंट्री भी शामिल किए गए। क्षेत्रीय दर्शकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, बीटीएमएल ने क्षेत्रीय भाषा में कॉन्टेंट क्रिएशन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाई और इसके लिए से अलग से सहायककंपनियों और बिजनेस सेगमेंट्स की भी स्थापना की।

Check Also

सैमसंग ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ 2024 ने ग्रैण्‍ड फिनाले के लिये 10 फाइनलिस्‍ट टीमों की घोषणा की

गुरुग्राम: सैमसंग इंडिया ने आज अपने प्रमुख सीएसआर प्रोग्राम ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो 2024’ की टॉप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *