शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:24:36 PM
Breaking News
Home / रीजनल / चुनाव से पहले शिलान्यास की होड़

चुनाव से पहले शिलान्यास की होड़

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी सरकार मतदाताओं को रिझाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है। वह चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पहले दनादन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी से कई परियोजनाओं का शुभारंभ कर चुके है मोदी ने कम से कम दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की 50 परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया है। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शामिल नहीं है जिसके तहत किसानों को हर साल 75000 करोड़ रुपये देने का दावा किया जा रहा है। मोदी मंत्रिमंडल ने मात्र 16 दिन में 94 परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। इनमें 31,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाएं, सॉफ्टवेयर उत्पाद एवं इलेक्ट्रॉनिक नीति के साथ ही उच्च शिक्षा में आरक्षण की नीति शामिल है। मोदी ने 15 फरवरी से कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इनमें देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना और राष्ट्रीय समर स्मारक जैसी हर क्षेत्र की रियोजनाएं शामिल हैं। पुलवामा हमले के बाद मोदी ने नई दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में चार घंटे की कटौती होगी। इसके बाद से ही मोदी धड़ाधड़ कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें सबसे अहम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है जिसकी शुरुआत 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से की गई। इसके तहत पैसे सीधे किसानों के खाते में डाले जाएंगे और इससे 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलने का दावा किया जा रहा है। सरकारी अनुमानों के मुताबिक इस योजना के तहत हर साल करीब 75,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले जाएंगे।                                                                                        इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में क्लाशनिकोव असॉल्ट राइफल के उत्पादन के लिए भारत और रूस की संयुक्त परियोजना का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अमेठी में बनी एके-203 राफइलों से हमारे सैनिकों को आतंकवादियों और माओवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में बढ़त हासिल होगी। इस उपक्रम से अमेठी के युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे और देश के विकास और सुरक्षा का नया रास्ता खुलेगा। शहरी परिवहन क्षेत्र के लिए भी चुनावी मौसम वरदान बनकर आया है क्योंकि कई मेट्रो और सड़क परियोजनाओं को सरकार ने हरी झंडी दी है। इनमें नागपुर, पटना, लखनऊ, आगरा और अहमबाद में मेट्रो परियोजनाएं शामिल हैं। चुनावी रेवडिय़ों का सबसे ज्यादा फायदा नीतीश कुमार के बिहार को मिला। 17 फरवरी को मोदी ने एक साथ बिहार में कम से कम 33000 करोड़ रुपये की परियोंजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें बरौनी तेलशोधक कारखाने की क्षमता 30 लाख टन बढ़ाना, जगदीशपुर-हल्दिया-धामरा पाइपलाइन और पटना शहर गैस वितरण परियोजना शामिल है। 19 फरवरी और आठ मार्च को मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 4000 से 5000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दी। इनमें स्वास्थ्य, सफाई, स्मार्ट सिटी, कनेक्टिविटी, बिजली, आवास और अन्य क्षेत्र की परियोजनाएं और विरासत गलियारा परियोजना शामिल हैं। खबरों के मुताबिक मोदी ने आज लखनऊ में 65000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। इनमें 660 मेगावाट की नई बिजली उत्पादन और वितरण इकाई तथा लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन शामिल है।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *