शुक्रवार, अप्रैल 11 2025 | 06:04:30 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जेईसीसी में 7 मई तक जीआईटीबी एक्सपो के 13वें संस्करण का आयोजन
13th edition of GITB Expo to be organized at JECC till 7th May

जेईसीसी में 7 मई तक जीआईटीबी एक्सपो के 13वें संस्करण का आयोजन

50 से अधिक देशों के लगभग 250 एफटीओ और बड़ी संख्या में भारतीय विक्रेताओं के साथ 11000 से अधिक बिजनेस मीटिंगप्रस्तावित;

जयपुर. भारत की सबसे बड़ी इनबाउंड टूरिज्म बी2बी इवेंट ‘दि ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ (जीआईटीबी) के 13वेंसंस्करण का उद्घाटन जयपुर के जय महल पैलेस में हुआ। अपने मुख्य भाषण में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में महानिदेशक आईएएस सुश्री मनीषा सक्सेना ने कहा कि बढ़ते बिजनेस औरलोगों द्वारा देश की विविधताओं को साझा करने के उत्साह को देखते हुए जीआईटीबी का मजबूत होते जाना सुनिश्चित है।

भारत को 365 दिनों की डेस्टिनेशन बताते हुए सुश्री सक्सेना ने कहा, “भारत अक्टूबर से मार्च तक की केवल छह महीने की डेस्टिनेशननहीं है, बल्कि साल के 365 दिन आप यहाँ आनंद ले सकते हैं। हमने उस भ्रांति को समाप्त करने के लिए ‘कूलकेशन’ नामक पहल कोलांच किया कि ग्रीष्म ऋतु में भारत में बहुत ज्यादा गर्मी होती है। भारत में ठंडी जगहें भी हैं। इस साल ‘वैड इन इंडिया’ पर ध्यान है, क्योंकि हमारा प्रयास शादी से जुड़ी संपूर्ण भारत की संस्कृति और परम्पराओं को दिखाने का है। इसके साथ-साथ, हालांकि शादियांऔर मीटिंग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन भारत एक ऐसा बहुमुखी सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने वाला देश है, जहाँ और भी बहुत कुछ देखनेऔर अनुभव करने के लिए है। हमारा प्रयास भारत को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर और भी आकर्षक बनाने का है।”

वे जय महल पैलेस में 13वें ‘दि ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ (जीआईटीबी) के उद्घाटन के अवसर पर संबोधित कर रही थीं। इस 3 दिवसीयएक्सपो का आयोजन 7 मई, 2024 तक जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जा रहा है।

राज्य की पर्यटन के आकर्षण

पर्यटन एवं यात्रा के अनुभवी लोगों के बीच राजस्थान के आकर्षण पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा, “राज्य की पर्यटन के आकर्षण, पहुँच, आवास की व्यवस्थाएं, सुख-सुविधाएं और क्रिया-कलाप जैसे सभी मुख्य पांच तत्वों के लिए प्रशंसा की जाती है। सोने पे सुहागेका काम सरकार की नीतियां कर रही हैं, जिनमें न केवल पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिया गया है, बल्कि हमारीहैरिटेज गाइडलाइन्स के अंतर्गत कई तरह की रियायतें प्रदान की गई हैं, फलस्वरूप ग्रामीण पर्यटन नीति से ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन कोबढ़ावा दिया गया है। इन सबका अंतिम उद्देश्य एक ही है कि राज्य में अनुभव आधारित यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान मेंअनुभव को समृद्ध किया जाये।”

Check Also

Sindhi language is the identity of cultural heritage, increase the connection of the new generation with Sindhi language, share Sindhi language and culture with the world - Devnani

महावीर जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष की शुभकामनाएं

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महावीर जयंती के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *