शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:34:25 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / बजाज आलियांज़ लाइफ ने अपने भागीदारी वाले उत्पादों के लिए की अब तक के उच्चतम बोनस की घोषणा
Bajaj Allianz Life announces highest ever bonus for its partnered products

बजाज आलियांज़ लाइफ ने अपने भागीदारी वाले उत्पादों के लिए की अब तक के उच्चतम बोनस की घोषणा

वित्त वर्ष 2024 के लिए घोषित 1,383 करोड़ रुपये के बोनस से 11.66 लाख से अधिक पॉलिसीधारक लाभान्वित होंगे

पुणे. भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, बजाज आलियांज लाइफ ने लगातार 23वें साल बोनस की घोषणा की है! यह उन 11.66 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों के लिए है जिन्होंने कंपनी के भागीदारी (भागीदारी) वाले उत्पादों में निवेश किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1,383 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है जो कंपनी के इतिहास में अब तक का उच्चतम बोनस है।

पारंपरिक भागीदारी (लाभ के साथ) वाली पॉलिसी के पॉलिसीधारक इस बोनस के पात्र हैं, जिसकी घोषणा भागीदारी वाले (लाभ के साथ) फंड के तहत पैदा अधिशेष (सरप्लस) के आधार पर की जाती है। 31 मार्च, 2024 तक लागू भागीदारी वाली पॉलिसी सभी इस बोनस को प्राप्त करने योग्य हैं। बजाज आलियांज़ लाइफ फ्लेक्सी इनकम गोल, बजाज आलियांज़ इलीट एश्योर, बजाज आलियांज़ लाइफ एस जैसे भागीदारी वाले उत्पादों के पॉलिसीधारक घोषित बोनस से लाभान्वित होंगे। वित्त वर्ष 2024 का बोनस वित्त वर्ष 2023 के बोनस से 15% अधिक है। वित्त वर्ष 2023 में यह 1,201 करोड़ रुपये था।

बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी, तरुण चुघ ने कहा, “हमें अपने दो दशक से अधिक के इतिहास में अब तक के सबसे उच्चतम स्तर के बोनस की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह हर तरह से अपने ग्राहकों के दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों को सक्षम करने पर हमारे फोकस का प्रतिबिंब है। हमारी निवेश रणनीतियां हमारे बेहतरीन मूल्य वाले उत्पादों का समर्थन करती हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई हैं कि हम अपने ग्राहकों को हर साल उनके जीवन लक्ष्यों के करीब लाते जाएं। इस बोनस की घोषणा उस दिशा में एक आवश्यक कदम है। हम अपने ग्राहकों के जीवन लक्ष्यों के लिए अथक प्रयास करना जारी रखेंगे और ऐसी घोषणाओं के माध्यम से हम कंपनी पर उनके भरोसे का सम्मान करते रहेंगे।”

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *